सोमवार, 9 नवंबर 2020

समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर 10 प्राचार्यो को मिला कारण बताओ नोटिस - जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किये नोटिस

 शिक्षा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान जिले के 10 हाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य अनुपस्थित रहने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय श्रीवास्तव ने 10 प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

    जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में  अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यो में उ.मा.वि. भगुवापुरा श्री एके जारौलिया, हाई स्कूल सिविल डॉ. अनीता शर्मा, हाई स्कूल कामद श्रीमती बंदना शर्मा, हाई स्कूल सेंथरी श्रीमती अनीता गुप्ता, विछोंदना श्री अरविन्द यादव, उड़ी श्री अखिलेश कुमार, हाईसकूल रमपरुा श्री कमलेश कुमार नौरोजीर्,  जुझारपुर श्री अनिल कुमार दुबे, उ.मा.वि. सिलोरी श्री लियाकत नटर्,  हाई स्कूल मरसेनी बुजुर्ग श्री प्रदीप उपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...