सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विराट अंतराज्यीय दंगल का शुभारंभ किया

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया प्रवास के दौरान शनिवार को ग्राम चितुवां पहुंचकर विराट अंतराज्जीय दंगल का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दंगल के शुभारंभ अवसर पर अन्य शहरों से पहलवानों एवं उनके कोचो से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने पहलवानों से हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जिले का दंगल खेल बहुत प्राचीन खेल है। जिसमें हमारे दतिया के पहलवानों ने इतिहास में काफी नाम कमाया है और दतिया का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इन खेलों से हमारा स्वास्थ्य काफी अच्छा रहता है। यदि हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो मन भी और तन भी अच्छा रहता है और स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो मन और तन बेकार हो जाता है। आज के वर्तमान युग में नई पीढ़ी इन बातों पर ध्यान नहीं देती है किन्तु इस प्रकार के आयोजन होने पर नई पीढ़ी पर काफी असर पड़ेगा और उनमें दंगल के प्रति रूचि जागृत होगी।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए जिससे हमारी परम्परा आगे भी जीवित रहे। उन्होंने उपस्थित सभी पहलवानों से कहा कि हमें खेल हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए।
    इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह बुद्यौलिया, पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री प्रदीप अग्रवाल, सर्वश्री विपिन गोस्वामी, मुकेश यादव, प्रशांत ढेंगुला, सतीश यादव, धीरू दांगी, योगेश सक्सैना, अतुल भूरे चौधरी, रवि यादव, लल्ला यादव, मुकेश यादव पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमानयजन व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।   

पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिये 3दिवसीय विशेष प्रशिक्षण आज 22 फरवरी से होगा

 दतिया, 21 फरवरी  2021/  शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों के निराकरण में कई स्तर¨पर आ रही तकनीकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों को इंटीग्रेटेड फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम - आईएफएमआईएस पर 22 फरवरी से तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा।

प्रशिक्षण में आईएफएमआईएस प्रणाली के पेंशन मॉडल के विभिन्न स्तरों पर तकनीकी समस्याओं का समाधान और अधिकारियों की व्यावहारिक कठिनाइयों का निराकरण भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में कर्मचारियों की सेवा संबंधी कठिनाइयों और इससे पेंशन प्रकरणों को  हल करने में आने वाली कठिनाइयों के निराकरण की प्रक्रिया भी बताई जाएगी।
    वल्लभ भवन कोषालय भोपाल के अंतर्गत सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, वित्तीय सलाहकारों और वित्तीय अधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण मैपआईटी हाल वल्लभ भवन में होगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप ओमकार ने बताया कि सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए निर्देशित किया गया है।

पाॅक्सो एक्ट एवं जेजे एक्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज 22 फरवरी को होगी

 दतिया, 21 फरवरी  2021/  समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत लैंगिग अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पाॅक्सो) 2012 एवं नियम 2020 के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के उन्मुखीकरण हेतु 22 फरवरी 2021 को प्रातः 10 बजे से स्थान  एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर दतिया में जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

कार्यशाला में पाॅक्सो एक्ट 2012 एवं किशोर न्याय अधिनियम 2015 उन्मुखीकरण पर चर्चा की जायेगी।

रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक आज 22 फरवरी को होगी

 रबी उपार्जन वर्ष 2021-22 में गेहूॅ पंजीयन एवं पीडीएस आवंटन, उठाव, वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी को

दतिया, 21 फरवरी  2021/  रबी उपार्जन पंजीयन वर्ष 2021-22 में कृषकों के पंजीयन संबंधी एवं रबी उपार्जन की समस्त तैयारी के संबंध में तथा कृषकों को विगत वर्ष गेहूॅ, धान, मोटा अनाज, ज्वार, बाजरा, चना, सरसो, मसूर के लंबित भुगतान सहित शासकीय उचित मूल्य दुकानवार राशन सामग्री वितरण की समीक्षा बैठक 22 फरवरी 2021 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

बुधवार, 3 फ़रवरी 2021

जाली बिजली बिलों से 47 हजार उपभोक्ता केवल एक शहर में हलकान, भ्रष्ट बिजली कर्मीयों ने कर डाली अंधाधुंध बिजली कटौती

मुरैना शहर 02 फरवरी रात्रि 11 बजकर 56 मिनिट , विशेषकर गांधी कालोनी में की जा रही बिजली कटौती तारीख 31 जनवरी की सुबह 6 बजे से शुरू की गयी , पूरे दिन व पूरी रात बिजली गायब रहने के बाद फिर 1 फरवरी और 2 फरवरी को भी बिजली कटौती का यही आलम बरकरार है , खबर लिखे जाने के वक्त देर रात तक गांधी कालोनी मुरैना में अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती जारी थी ।

ज्ञातव्य है कि जहां जाली व फर्जी बिल जारी करने में भी मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की मुरैना शाखा अव्वलतम है वहीं तकरीबन 50 हजार उपभोक्ताओं के बिजली के बिल इनके भ्रष्ट व अंधेरगर्द अफसरों ने इतने अधिक बढ़ा दिये कि जिनके बिल 196 रू महीने आते थे , उनके बिल 3 हजार रू महीने कर दिये ।

आवेदनों पर कोई कार्यवाही नहीं - बिजली कंपनी को उपभोक्ता सन 2010 से निरंतर आवेदन दे रहे हैं ( ग्वालियर टाइम्स के पास इन आवेदनों की पावतियां उपलब्ध हैं ) तमाम शिकायतें भी करते हैं । मगर भ्रष्टाचार की विष्टा खा रहे अधिकारी इतने मगरूर और अंधे बहरे हैं कि न तो उन्हें कुछ दिखाई देता है और न कुछ सुनाई ही देता है । गोया आलम ये है कि 40 साल से जो उपभोक्ता हर महीने नियमित बिल देते भरते आये हैं , बिजली कंपनी की अंधेरगर्दी ने इस सूरत में उन्हें ला दिया है कि वे बिजली का एक भी बिल और कभी भी जमा न करें ।

बिजली कंपनी की असली सूरत और तस्वीर देख कर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह के सारे काम और सारे के सारे दावे एकदम झूठे और दिखावटी ही प्रतीत होते हैं ।

 

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...