शनिवार, 23 जनवरी 2021

रोजगार मेले के जरिए श्रीराम पाल को मिली सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी

दतिया के मिसनारी मडि़यन निवासी शिक्षित बेरोजगार श्री श्रीराम पाल पिता श्री लाखन सिंह पाल को दतिया में आयोजित रोजगार मेला रोजगार का जरिया बना। श्री श्रीराम पाल ने दसवीं की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात् रोजगार की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी। इस दौरान समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली की 13 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय दतिया द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन दतिया में रोजगार मेला लगाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठित कंपनिया विभिन्न पदों पर योग्यता के अनुसार युवाओं का चयन कर रोजगार देगी। 13 जनवरी को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में जाकर श्री श्रीराम पाल ने अपना पंजीयन कराया और सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु मेले में आई कंपनियों में साक्षात्कार दिया। जहां प्रदेश के नीमच जिले से आईएसआई कंपनी में श्रीराम पाल का चयन सिक्योरिटी गार्ड के पद पर हुआ।
    चयन होने पर श्रीराम बहुत खुश है उनका कहना है कि अब परिवार का संचालन और बेहतर तरीके से हो सकेगा। उन्होंने बताया कि शासन ने जिला स्तर पर रोजगार मेला आयोजित कर स्थानीय जरूरतमंद शिक्षित बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर खोल दिए है। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हम अति आभारी है। उल्लेखनीय है कि जिला स्तरीय आयोति रोजगार मेले में 13 कंपनियों द्वारा 618 शिक्षित बेरोजगारों का चयन कर विभिन्न पदों पर 212 युवकों को 20 जनवरी को आयोजित रोजगार उत्सव में ऑफर लेटर प्रदाय किए गए।
 

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तरह सेवायें देगें लीगल एड क्लीनिक - अपर सत्र न्यायाधीश खटीक

 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में शुक्रवार को पैरालीगल वालेंटियर्स का एक दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के ए.डी.आर सभाकक्ष में किया गया ।  
   अपर जिला न्यायाधीश दतिया श्री दिनेश कुमार खटीक द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा नालसा नई दिल्ली के निर्देशानुसार लीगल एड क्लीनिक का गठन किया गया है जहॉ जरूरतमंदों को एक खिडकी प्रणाली की तरह विधिक सेवायें दी जायेगी । लीगल एड क्लीनिक में पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा समय-समय पर अपनी सेवायें दी जायेगी तथा प्राप्त होने वाली समस्याओं का निराकरण संबधित विभागों के साथ सामन्जय के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा भी पैरालीगल वालेंटियर्स को उनकी महत्वता के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
   एक दिवसीय रिफ्रेसर प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सुनील त्यागी द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस थानों, किशोर न्याय बोर्ड, अपील ट्रिबुनल आदि में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के कार्य, लीगल एड क्लीनिक में पैरालीगल वालेंटियर्स के दायित्वों, प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं समस्याओं में की जाने वाली कार्यवाही एवं आवश्यकता के संबध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर समस्त प्रशिक्षण पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहे।
 

सी एम हेल्प्लाइन में बेपरवाही और लापरवाही पर दतिया जिले के वरिष्ठ कृषि विस्तार ( सीनियर ए ई ओ ) अधिकारी निलंबित

 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने सीएम हेल्पलाइन में रुचि ना लेने एवं अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आरके पाराशर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

कलेक्टर संजय कुमार को आगर-मालवा में किए गए कार्यो के लिए मिला सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड

कलेक्टर श्री संजय कुमार को आगर-मालवा जिले के कलेक्टर की पदस्थापना के दौरान आगर मालवा जिले में किए गए जल संरक्षण एवं प्रबंधन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ जिला (पश्चिमी क्षेत्र) जल संरक्षण श्रेणी के तहत् आगर मालवा जिले को सैंकेण्ड नेशनल वाटर अवार्ड प्रदाय किया गया है। यह पुरूस्कार  भारत सरकार जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग द्वारा गत दिनों प्रदाय किया गया है। जिसके लिए लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
 

2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का आत्मा परियोजना के तहत चयन होगा

 सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत नये सिरे से 2 आबाद ग्रामों के मध्य एक कृषक मित्र का चयन किया जाना है। जिसका चयन अधिक से अधिक कृषकों को कृषि प्रसार एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु किया जायेगा। चयन में 30 प्रतिशत महिला कृषको को प्राथमिकता दी जायेगी एवं एक कृषक परिवार से एक से अधिक सदस्य का कृषक मित्र में चयन नहीं किया जायेगा।

कृषक मित्र के चयन हेतु आवश्यक आर्हतायें
    कृषक मित्र के चयन हेतु जो आवश्यक अर्हताएं है उनमें कृषक जिन 2 ग्रामों के कृषक मित्र चयन हेतु आवेदन कर रहा है वर्तमान में किसी एक ग्राम में निवासरत हो, हाईस्कूल पास हो व इस योग्यता के अनुरूप कृषक उपलब्ध न होने पर कक्षा आठवी पास उन्नतशील कृषक जिसकी मौखिक एवं लिखने की सम्प्रेषण क्षमता हो। प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता के नाम स्वयं की कृषि भूमि होना अनिवार्य है।
    उपरोक्त सभी अर्हता रखने वाले इच्छुक कृषक अपनी संबंधित ग्राम सभा में 26 जनवरी 2021 (गणतंत्र दिवस) के उपलक्ष्य में 27 जनवरी 2021 को होने वाली ग्राम सभा में चर्चा कर संबंधित जनपद पंचायतों के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होंगे।
    अधिक जानकारी के लिए कृषक विकासखण्ड़ स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड़ दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चला

 

 कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बाल संरक्षण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह कौरव के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा चाइल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा शहर के पीताम्बरा मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया।  

    बाल संरक्षण कार्यालय में परामर्शदाता श्री राजीव चौबे द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कराई गई एवं बच्चों को नियमित स्कूल जाने की समझाईश दी गई। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीर सिंह कुशवाहा द्वारा बच्चों को एवं उनके परिजनों को शिक्षा के लाभ एवं उसके जीवन में उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई तथा बुरी आदतों से दूर रहने की समझाईश दी गई।
    जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, विशेष पुलिस इकाई से जण्डेल तोमर, हरेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, संगीता यादव, अरविन्द रावत चाईल्ड लाईन से सोमेश कुमार वासुदेव प्रजापति तथा किरण अहिरवार शामिल हुई।

अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ आदतन अपराधी को किया जिला बदर

 जिला मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना भाण्ड़ेर हजारी मोहल्ला भाण्ड़ेर निवासी अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने एवं पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध होने पर 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर की गई है।

    जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ को निर्देश दिए है कि 6 माह की काल अवधि के लिए जिला दतिया एवं उससे लगे अन्य जिले शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड़ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जाए। निष्काशन अवधि में यह अपने निवास की जानकारी डाक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित थाने को भेजेगा।

महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु सम्मान अभियान के तहत- नारी सुरक्षा हेतु चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित

महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार संचालित सम्मान अभियान के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया के तत्वावधान में रासजेबी पब्लिक स्कूल झाँसी रोड दतिया में नारी सुरक्षा विषय पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला सुरक्षा हेतु सम्मान अभियान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि   डीएसपी सुश्री दिव्या सिंह राजावत थी। विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर रास-जेबी श्री राजेश मोर उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अरविंद उपाध्याय ने की।  
   


डीएसपी सुश्री दिव्या सिंह राजावत ने प्रतियोगिता में शामिल  प्रतिभागियों को सम्मान अभियान उद्देश्य बताते हुए महिला अपराध की घटना को रोकने में अपनी भूमिका निर्वहन करने की अपील करते हुए  कहा कि महिला प्रकोष्ठ व पुलिस सहयोगी रहेगी। श्री अरविंद उपाध्याय ने बताया कि सम्मान अभियान समाज की दिशा और दशा को बेहतर बनाने हेतु अनूठी पहल है। हमें घटना घटित होने पर आवाज उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने 181 के उपयोग करने की बात कही। श्री राजेश मोर द्वारा संस्थान में बेटी की पेटी के संचालन साथ ही पालक शिक्षक बैठक में बेटियों के मुद्दों पर चर्चा करने की बात कही।
   स्वदेश संस्था के संचालक व बालमित्र श्री रामजीशरण राय ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से जरूरत अनुसार 1098 चाइल्ड लाइन, 1090 महिला हेल्प लाइन आदि के उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही  हमें महिला एवं बच्चों की सुरक्षा में सामाजिक सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के प्रयासों को प्रभावी बनाने का आग्रह किया।  
   कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रासजेबी श्री नवीन कुमार शर्मा ने किया। पीएलव्ही व सदस्य डीसीआरएफ श्री बलवीर पाँचाल ने बाल अधिकारों पर व सदस्य एमएचआरसी श्री अशोक शाक्य ने महिला हिंसा पर जानकारी दी। कार्यक्रम में सर्वश्री भानवेन्द्र चतुर्वेदी, कुमार गौरव, अतुल जैन व राजीव मिश्रा सहित अन्य विद्यालय परिवार के साथी, श्री राय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त श्री सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
 



दिव्यांगजनों के लिये सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक सीट आरक्षित रखें - निःशक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक

 निःशक्तजन कल्याण आयुक्त श्री संदीप रजक ने वाहन चालकों, परिचालकों और बस मालिकों से प्रदेश की सभी बसों में 1 से 6 नम्बर तक की सीट दिव्यांगों के लिये आरक्षित रखने और उनसे आधा किराया लेने को कहा है। श्री रजक ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर लायसेंस निरस्त कर दिये जायेंगे। श्री रजक ने यह बात आज छिंदवाड़ा में निरूशक्त व दिव्यांगजनों के लिए संचालित विभिन्न संस्थाओं, वृद्धाश्रम, आधार फाउंडेशन, बस-स्टैण्ड परिसर, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र आदि का निरीक्षण करने के दौरान कही।

दिव्यांगजनों के कल्याणकारी कार्यों की सराहना
    आयुक्त निरूशक्तजन ने छिंदवाडा़ जिले में संबंधित विभागों और विशेषकर कोरोना काल में दिव्यांगजनों के लिये किये गये कार्यों और विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। श्री रजक ने जिले में शत-प्रतिशत दिव्यांगजनों केलिये यूबीआईडी कार्ड, दिव्यांग विवाह, प्रोत्साहन योजना के क्रियान्वयन, एडिप योजना में जिले भर में शिविरों का आयोजन, उपकरण वितरण के लिये दिव्यांगों का चिन्हांकन कार्य, दिव्यांग को बस किराये में छूट न देने पर बस ऑपरेटर पर की गई कार्रवाई और कलेक्ट्रेट एवं शहर के कई अन्य स्थलों पर दिव्यांगजनों से संबंधित सामग्री प्रदर्शन द्वारा प्रचार-प्रसार कार्य की सराहना की।
    श्री रजक ने कहा कि सभी शासकीय और निजी सार्वजनिक उपयोग के परिसर दिव्यांगजनों के लिये बाधा रहित और सुगम्य रहें। श्री रजक ने कहा कि महिला बाल विकास, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का विशेष ध्यान रखें ताकि शिशु में दिव्यांगता न आए। बच्चों में भी दिव्यांगता के लक्षण प्रकट होते ही तुरंत समाधान करवाएँ। कक्षा एक से 12वीं तक के दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। मेडिकल बोर्ड के माध्मय से दिव्यांगता प्रमाण-पत्र प्रदाय करने के लिये दूरस्थ अंचलों में विशेष शिविर लगाएं।

पीएम स्वनिधि योजना से अशोक के चाट का व्यवसाय पुनः चल निकला और कृषक संजीव ने अनार की खेती से लिया अधिक मुनाफा

दतिया नगर में स्थानीय किला चौक में अशोक कुमार प्रजापति वर्षो से चाट एवं फुल्की का ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। इस चाट-फुल्की की दुकान से उन्हें प्रतिमाह 6 से 7 हजार की आमदनी भी हो रही थी।
    अशोक ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण चाट एवं फुल्की की दुकान बंद रखनी पड़ी। जिसके कारण परिवार के भरण पोषण करने में भी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। इस बीच श्री अशोक प्रजापति को नगर पालिका दतिया द्वारा कराये जा रहे मुख्यमंत्री असंगठित कामगार पोर्टल पर सर्वे कार्य की जानकारी प्राप्त  हुई। इस सर्वे के दौरान पंजीयन कराया। पंजीयन उपरांत नगर पालिका दतिया द्वारा वेण्डिंग कार्ड तथा वेण्डिंग सर्टीफिकेट प्रदाय किया गया। चाट एवं फुल्की के व्यवसाय को पुनः शुरू करने हेतु पीएम स्वनिधि योजना के तहत् आवेदन किया। योजना के तहत् स्टेट बैंक ऑफ डंडिया शाखा गांधी रोड़ दतिया द्वारा 10 हजार की राशि बिना ब्याज के कार्यशील पूंजी ऋण के रूप में प्रदाय की गई। इस राशि से अशोक ने पुनः अपना चाट एवं फुल्की का धंधा शुरू किया है। आज उसका यह व्यवसाय अच्छी तरीके से चल रहा है तथा परिवार के भरण पोषण की चिन्ता भी दूर हुई। 

 कृषक संजीव कुमार यादव ने अनार की खेती कर 2 लाख रूपये प्रति एकड़ सीधा मुनाफा प्राप्त किया है।  यह सब संभव हो सका है शासन की फलोद्यान विभाग द्वारा संचालित ड्रिप एवं सोलर पंप योजना एवं विभाग द्वारा दी गई तकनीकी सलाह से।
    दतिया जिले की भाण्ड़ेर तहसील के ग्राम बेरछा निवासी कृषक श्री संजीव कुमार यादव पिता श्री भगवान सिंह यादव के पास 13.78 हैक्टेयर कुल भूमि है। जिसमें वह परम्परागत फसले लेते थे। लेकिन उद्यानिकी विभाग की तकनीकी सलाह एवं विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर ड्रिप सिंचाई पद्धति एवं सोलर पंप का उपयोग कर डेढ हैक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसल के रूप में अनार की खेती दो वर्ष पहले लेना शुरू किया। इसके साथ ही वह अंतरवर्तीय फसलो के रूप में धनिया, मैथी, टमाटर, मिर्ची, सफेद मूसली की फसलें भी ले रहे है। उन्होंने बताया कि अनार एवं अंतरवर्ती फसलों से उन्हें अब दो लाख रूपये प्रति एकड़ मान से आय हो रही है। जबकि परम्परागत फसलों से उन्हें इतना लाभ नहीं हो पाता था। श्री संजीव कुमार ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से ड्रिप सिंचाई योजना एवं सोलर पंप हेतु प्रथम वर्ष में उन्हें 50 हजार 400 रूपये और द्धितीय वर्ष में 16 हजार की सहायता का लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि आज उनका परिवार बेहतर तरीके से अपना जीवन निर्वहन कर रह है। श्री संजीव ने बताया कि उनके द्वारा पैदा किए जा रहे अनार उत्तर प्रदेश के कानपुर, झांसी एवं अन्य स्थानों पर भी विक्रय हो रहा है।
अनूप सिंह भारतीय
उपसंचालक
जनसम्पर्क दतिया


 

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया में उच्च किस्म के सांड़ों का सीमन स्टेशन का लोकार्पण आज

 राज्य शासन द्वारा प्रदेश में उच्च नस्ल के दुधारू पशु बढ़ाकर प्रदेश को दुग्ध उत्पादन में देश में प्रथम में स्थान पर लाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 23 जनवरी को प्रदेश के दूसरे सीमन स्टेशन का लोकार्पण गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा दतिया जिले के ग्राम नौनेर में किया जा रहा है। लगभग 50 एकड़ भूमि पर स्थापित सीमन स्टेशन में गिर, साहीवाल, थारपारकर, मुर्रा नस्ल के साथ संकर जर्सी और संकर एचएफ नस्लों के सीमन उत्पादन के लिये लगभग 60 सांडो को रखा जाएगा।

    प्रबंध संचालक राज्य पशुधन और कुक्कुट विकास निगम श्री एचबीएस भदौरिया ने बताया कि भोपाल के बाद यह प्रदेश का दूसरा सीमन स्टेशन होगा। भोपाल केन्द्र पर गाय और भैंस कुल 16 नस्लों का सीमन उत्पादन किया जा रहा है। दतिया केन्द्र में सीमन प्रसंस्करण प्रयोगशाला, प्रशासकीय भवन 5 शेड, एक आइसोलेशन शेड, पशु आहार एवं भूसा भण्डार, बायोगैस संयंत्र आदि का निर्माण कराया गया है। इस केन्द्र की स्थापना से सागर, चंबल और ग्वालियर संभाग के जिलों को उच्च गुणवत्ता का सीमन मिल सकेगा। अच्छी नस्ल के पशु मिलने से दुग्ध उत्पादन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। दतिया केन्द्र में अप्रैल 2021 से सीमन उत्पादन एवं प्रसंस्करण का कार्य शुरू हो जायेगा। यहां प्रतिवर्ष 5 लाख फ्रोजन सीमन डोसेज का उत्पादन होगा। उत्पादन में बायो सिक्योरिटी के मापदण्डों का पालन किया जाएगा और भारत सरकार द्वारा जारी एमएसपी के अनुसार संचालन होगा। 

सोमवार, 18 जनवरी 2021

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने 3 करोड़ 86 लाख की लागत के सौ सीटर बालक छात्रावास एवं जिम का किया लोकार्पण

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक-2 दतिया में 3 करोड़ 46 लाख की लागत से निर्मित सौ सीटर बालक छात्रावास और ओपन जिम का भी लोकार्पण किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मां पीताम्बरा का आशीर्वाद है कि जिन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा शिलान्यास एवं भूमिपूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुए था, उन निर्माण कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण भी किया जा रहा है। जिसमें 100 सीटर बालक छात्रावास भी शामिल है।
गृह मंत्री ने सौ सीटर बालक छात्रावास की जिले के छात्रों केा सौगात मिलने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस छात्रावास में रहकर अब बच्चें बेहतर तरीके से अपना अध्यापन कार्य पूर्ण कर सकेंगे। उनके पढाई-लिखाई में अब आवास की कोई समस्या नहीं रहेगी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।
कार्यक्रम में दौरान सर्वश्री सुरेन्द्र बुधौलिया, डाॅ. रामजी खरे, श्रीमती माला टिलवानी, प्रशांत ढेगुला, योगेश सक्सेना, विक्रम सिंह बुंदेला, जीतू कमरिया, अतुल भूरे चैधरी, मुकेश यादव, बृजेश ढेगुला, राजू निचरेले, भरत यादव सहित स्कूल के प्राचार्य एवं अध्यापकगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने उदगवां में 1 करोड 51 लाख की लागत के 26 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम उदगवा में 1 करोड़ 51 लाख की लागत के 26 निर्माण एवं विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर 1 करोड 64 लाख 41 हजार की लागत के 19 विकास कार्यों की घोषणा की। गृह मंत्री ने इस दौरान 65 हितग्राहियों को 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार की राशि के विभिन्न येाजनाओं में लाभ प्रदाय किए।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने ग्राम उदगवा में आयेाजित कार्यक्रम के दौरान हितग्राही मूलक येाजनाओं की ग्रामीणों से क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए ग्रामीणों की समस्याओं केा पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता से सुना। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आयुष्मान योजना के तहत अपना पंजीयन अवश्य करा लें। जिसके तहत किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज 5 लाख रूपये तक चिन्हित निजी अस्पतालों में करा सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर विद्युत मंडल के अधिकारियेां को विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने एवं बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि गंाव के एक व्यक्ति का घर आग लग जाने से नष्ट होने पर उसे प्रधानमंत्री आवास येाजना में पात्रतानुसार मकान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
गृह मंत्री ने इस दौरान ग्राम पंचायत उदगवा में 475 हितग्राहियों को पेंशन, संबल योजना के तहत 376 पंजीकृत हितग्राही, 905 परिवारों को पात्रता पर्ची की पात्रता, 223 हितग्राहियों को नवीन आयुष्मान कार्ड और 837 परिवारों को बीपीएल कार्ड बनाने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में सर्वश्री भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, बृजेश यादव, पवन कल्ली सरपंच, गिन्नीराजा, प्रशांत ढेगुला, येागेश सक्सेना, श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, छोटेराजा, सतीश यादव, जीतू कमरिया, मुकेश यादव, कालीचरण, मुकेश प्रजापति, आकाश भार्गव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ग्राम काराहार में पाल-बघेल समाज के सम्मेलन में हुए शामिल पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका पुराना रिश्ता है - गृह मंत्री

दतिया, 17 जनवरी  2021/ मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि पाल-बघेल समाज के प्रत्येक परिवार से उनका बहुत पुराना रिश्ता है और यह रिश्ता और आगे मजबूती से बना रहेगा। गृह मंत्री डाॅ. मिश्र रविवार को ग्राम काराहार (खमेरा) में  पाल-बघेल समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पाल-बघेल समाज द्वारा गृह मंत्री का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने कार्यक्रम केा संबोधित करते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का उनका वर्षो से पुराना रिश्ता है। जो प्रेम एवं भाईचारे के साथ आगे भी बना रहेगा। उन्होंने पाल-बघेल समाज के सम्मेलन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि पाल-बघेल समाज का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली इतिहास रहा है। इस समाज के लोगों का प्राचीनकाल से ही पशुपालन व्यवसाय रहा है, जो आज भी जारी है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाल-बघेल समाज के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मध्य प्रदेश एवं केन्द्र सरकार ने इन वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु अनेकों कल्याणकारी येाजनाएं संचालित की हैं। जिनका लाभ समाज के लोगों को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाल एवं बघेल समाज की समस्याओं के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि माता अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाई जाने हेतु स्थल चयन कर लें। जिससे उचित स्थान पर मूर्ति लगाई जाने की कार्यवाही की जा सके।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्री राधेलाल बघेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सर्वश्री सुरेन्द्र बुधोलिया पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, प्रदीप अग्रवाल, लक्ष्मण सिंह बघेल, रामसिंह बघेल, रज्जन पाल, लालाराम, मनोहर फौजी, रघुराज सिंह, चरन सिंह पाल, पंजाब सिंह बघेल, बृजेश यादव, गब्बर सिंह बघेल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

भारत सरकार द्वारा जारी नशामुक्त भारत अभियान के तहत छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ‘‘नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

दतिया। शा.उत्कृष्ट विद्यालय दतिया में ‘‘नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत पहले सभी छात्रों को संबोधित करते हुये यू.के. मेहोरिया, प्राचार्य ने छात्रों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हुये नशे की भयावहता से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया। छात्रों एवं शिक्षकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। शपथ संस्था की मा.शिक्षक श्रीमती रश्मि जादौन द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक पं.राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर लगभग 60 स्कूली छात्रगण, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के कैडिटगण तथा विद्यालय के सदस्यगण विशेष रूप से डाॅ.मयंक ढेंगुला, डाॅ.अर्चना श्रीवास्तव, श्रीमती श्रद्धा सेंगर, डाॅ.राजश्री गुप्ता, श्रीमती उर्मिला साहू, श्रीमती रश्मि जादौन, संजय श्रीवास्तव, बृजेश श्रोत्रिय, संजय सिंह दोहरे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।

शनिवार, 9 जनवरी 2021

दतिया जिले में कोरोना टीकाकरण का हुआ पूर्व अभ्यास

प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी आगामी कोविड-19 वैक्सीन की तैयारियों के आंकलन हेतु 8 जनवरी को ड्राई रन का आयोजन किया गया। दतिया सहित तीन स्थानों पर जिसमें जिला चिकित्साल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनागिर में कुल 76 डमी लोगों को चिन्हित किया गया। जिसमें से 68 लोगों में चिक्त्सिा कर्मी, नर्सेस स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण का पूर्व अभ्यास किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
    

जिले में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौनी एवं प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र सोनागिर पर मुख्य चिक्त्सिा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी उपस्थिति में समस्त गतिविधियों का संचालन कराया। जिला चिकित्सालय में संचालित सत्र में डीन मेडीकल कॉलेज दतिया डॉ. राजेश गौर, जिला टीकारण अधिकारी डॉ. डीके सोनी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसएन शाक्य, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. दिनेश नाटोली उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जिमसें योजना के तहत् कॉनटेक्ट आधारित उद्यानिकी विभाग में जिला रिसोर्स पर्सन के रूप में एक आवेदक के रूप में सेवढ़ा के श्री अभिषेक पुरोहित का चयन किया गया। रिसोर्स परसन के लिए कुल 11 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। बैठक में नावार्ड के उपमहाप्रबंधक श्री संजीव रमन, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पीके गुप्ता, सहायक संचालक कृषि श्री आरएस सखवार, एसआरएलएम की जिला प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको, जिला उद्योग केन्द्र के प्रबंधक श्री व्हीके आर्य, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सर्वेश तिवारी, लीड बैक के श्री अतेन्द्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे।   

कलेक्टर ने सुनीं पेंशनरों की समस्यायें, जिला पेंशन फोरम की बैठक सम्पन्न

जिला पेंशन फोरम की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गत दिनों न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पेंशनर समाज के महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को शासकीय सेवा पूर्ण करने के उपरांत एक न एक दिन सभी को सेवा निवृत्त होना पड़ता है। अतः अधिकारी, कर्मचारी पेंशनरों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए गंभीरता के साथ निराकरण की कार्यवाही करें।
    कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पेंशनर अपने जीवनकाल को सकारात्मक सोच के साथ जिये ऐसे कार्य करें कि जिससे समाज को उनके सेवाकाल के अनुभवों का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर भेजे जाए और सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक माह पूर्व चैक लिस्ट भी प्रदाय की जाए। जिससे वह समय पर अपनी जानकारी उपलब्ध करा सके।
    बैठक में पेंशनर्स शाखा जिला दतिया शाखा के अध्यक्ष श्रीएसपी पटेरिया, श्री जी एस उदैनिया, डॉ ओपी दुबे सहित जिला पेंशन अधिकारी श्री गर्ग, बैंकर्स सहित, पंेशनर्स संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पेंशनर्स संघ द्वारा पेंशनर से संबंधित अपनी समस्यायों को बताया। 

जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 13 जनवरी को डाइट दतिया में , ऐसे करें आवेदन

 जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय दतिया के सहयोग से जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 13 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) दतिया में किया जायेगा।

    तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु 13 जनवरी 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा टेªनी ऑपरेट, हैल्पर, ट्रेन, सुपरवाईजर, सिक्यूरटी गार्ड, इंश्योरेंस एडवाईजर, हैल्थ इंश्योरेंस एडवाईजर, प्रबंधक सेल, सैल्स एक्ज्यूकेटिव आदि पदों के लिए ऐसे आवेदक जो कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं स्नातक एवं आईटीआई उर्त्तीण है जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। उन्हें निजी कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। रोजगार मेले में चयनित युवकों को योग्यता अनुसार वेतन 8 हजार से लेकर 15 हजार तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इच्छुक आवेदक जिला स्तरीय रोजगार मेले में आधार कार्ड शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड एवं पासपोर्ट साईज के 4 फोटो लाना आवश्यक होगा। मेले में उपस्थित होने हेतु आवेदकों को कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। मेला स्थल पर आवेदक निःशुल्क आवेदन कर सकेंगे। मेला स्थल पर सभी आवेदकों को कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करना होगा। बगैर मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मेले में आवेदन क्यूआरकोड स्केन कर गूगल सीट या http:f//orms.gleHvj8v7VnyYYi3ZtW8 पर कर सकते है।    
रोजगार देने हेतु मेले में यह कंपनिया होगी शामिल
    रोजगार मेले में ग्रेनुआल आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा. लि. सागर, ईगल सिक्यूरिटी सर्विस शिवपुरी, भारतीय जीवन बीमा निगम दतिया, एसबीआई लाइफ इंशयोरेंस ग्वालियर, जमुना ऑटो इंडीज लि. मालनपुर भिण्ड़, ग्रोथफास्ट ऑर्गेनिक डायमण्ड प्रा.लि. सागर, शिवशक्ति वायो टेक्नोलॉजी इन्दौर, गिन्नी फिलामेन्ट लि. छाता मथुरा, नव भारत फर्टीलाईजर्स लि. भोपाल, स्टार हैल्थ इंशयोरेंस कंपनी ग्वालियर, चैकमेट सर्विस प्रा.लि. भोपाल, फलेक्सिट फइंटर नेशनल लि. पीथमपुर, जी4एस सिक्योर सॉल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली, कुलोदय टेक्नोपैड प्रा.लि. वापी दमन गुजरात, सेन्ट्रल इस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इन्जी एण्ड टेक्नोलॉजी (सिपेट) ग्वालियर, डेक्कन टेक्नोसैक्विरी एण्ड यूटिलिटी सर्विससेज प्रा.लि. इन्दौर शामिल है।  

दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित

 कलेक्टर श्री संजय कुमार ने दतिया जिले के लिए कलैण्ड़र वर्ष 2021 में दतिया जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। जिसमें  14 जनवरी 2021 गुरूवार मकर संक्रांति, 10 सितम्बर 2021 शुक्रवार गणेश चतुर्थी, 3 नवम्बर 2021 बुधवार दीपावली (दक्षिण भारतीय) शामिल है।

    कलेक्टर श्री कुमार ने यह अवकाश मध्यप्रदेश सामान्य पुस्तक भाग दो के अनुक्रमांक 4 तथा म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में निहित प्रावधानान्तर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है।  

पीताम्बरा माई के चरण शरण में यू पी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज दतिया पहुंचेंगें

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज 9 जनवरी 2021 को दतिया प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज से12.5 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। दोपहर 1.50 बजे आप माँ पीताम्बरा माई मंदिर पहुंचकर पूजा एवं दर्शन करेंगे। दोपहर 2.15 बजे आप झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे। आप दोपहर 3.40 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचकर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।   

गृह मंत्री आज गृह में - गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज से जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 9 जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक जिले के दो दिवसीय प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमों शामिल होंगे।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 9 जनवरी 2021 को प्रातः 4 बजे डबरा पहुंचेगे और प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर पहंुचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव जी के दर्शन करेंगे और ग्राम कमरारी में 2 करोड़ की लागत से गौ-शाला के भूमिपूजन एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे आप दतिया निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप ग्राम रामनगर में आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होंगे। सायं 4 बजे ग्राम कोटरा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सायं 4.30 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 5 बजे डबरा पहुंचेगे। सायं 7.30 बजे आप डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे दतिया पहुंचेगे और मण्ड़ी में विद्युत सब स्टेशन का भूमिपूजन करेंगे/भोजन। रात्रि 9 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे डबरा निवास पर पहुंचेगे।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 10 जनवरी 2021 को प्रातः 8.30 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे दतिया निवास पर पहंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप राजीव नगर वार्ड 31 में सीसी रोड़ के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे आप वृन्दावन धाम दतिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12 बजे आप निवास पर पहुंचेगे (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप ग्राम बाजनी में गौ-शाला का भूमिपूजन करेंगे। सायं 4 बजे आप दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान कर सायं 4.30 बजे डबरा पहुंचेगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे रात्रि 10.30 बजे आप डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर रात्रि 11.45 बजे ग्वालियर पहुंचेगे और ट्रेन द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।   

बालिकाएं ”बेटी की पेटी” में कर सकती है शिकायत

  ”मेरा बच्चा अभियान” अंतर्गत जिले के 220 बच्चों को जिला एवं खंड स्तरीय 110 अधिकारियों को कुपोषण से सुपोषण में लाने की अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारियों द्वारा बच्चों के अभिभावक से सम्पर्क कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए आवश्यक सामग्री एवं सहयोग प्रदाय किया जा रहा है एवं ऐसे परिवारों को रोजगार मूलक कार्यो से जोड़ने जैसे सब्जी, फल, दूध आदि का उत्पादन, पशु पालन आदि जिससे अतिकम वजन वाले बच्चों के परिवार की अर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। कुपोषित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भेजने हेतु प्रयास किया जाकर एनआरसी में भर्ती कराया जा रहा है साथ ही पात्र बीपीएल हितग्राहियों के परिवारों को समस्त योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। मेरा बच्चा अभियान अंतर्गत अधिकारियों द्वारा दायित्व में लेने वाले बच्चों के कुपोषा से सुपोषण तक की यात्रा में सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

बालिकाएं ”बेटी की पेटी” में कर सकती है शिकायत
    ”बेटी की पेटी” कार्यक्रम अंतर्गत किसी भी बालिका का किसी प्रकार का शोषण होने पर वह अपनी शिकायत निर्धारित स्थानों पर लगाई गई पेटी में पर्ची के माध्यम से डाल सकती है। उक्त शिकायत का निराकरण प्रशासन द्वारा त्वरित रूप से किया जायेगा।
    इस अभिनव पहल का उद्देश्य जिले की प्रत्येक बेटी तक जिला प्रशासन की भरोसेमंद पहल की पहुंच हो सके तथा जिले की कोई भी बेटी चुप्पी, घुटन, अवसाद का जीवन नहीं जीते हुए अपनी बात कहने के लिए भरोसेमंद एवं सबल माध्यम पा सके।

शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

गंदगी करने वालों पर लगेगा एक हजार का जुर्माना, कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदाम के एवं संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने न्यू कलेक्ट्रेट के समीप बने ईव्हीएम मशीन के गोदाम का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान सहित आदि साथ थे।
    कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीन गोदम के निरीक्षण के पूर्व न्यू कलेक्ट्रेट संयुक्त भवन का निरीक्षण करते हुए जिला नाजिर को निर्देश दिए कि कलेक्ट्रेट में साफ-सफाई के विशेष प्रबंध किए जाए। गदंगी करने वालों के विरूद्ध एक हजार रूपये के अर्थदण्ड़ की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जगह-जगह गदंगी करने वालों पर  निगरानी रखने हेतु न्यू कलेक्ट्रेट में सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाए जाए। न्यू कलेक्ट्रेट में प्रवेश के लिए एक ही प्रवेश द्वार रखा जाए। जिससे अन्य प्रवेश द्वारों से अनावश्यक रूप से लोग प्रवेश न कर सके। 

पशुपालन विभाग ने बर्डफ्लू को लेकर जारी की एडवाईजरी

 मध्यप्रदेश के इन्दौर एवं मंदसौर जिले में बर्डफ्लू का उदभेद एन5एन8 स्ट्रेन से हुआ है। यह जुनोटिक वायरल बीमारी है जो बर्डफ्लू की बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होती है। जो संक्रमित पक्षियों एवं संक्रमित वातावरण तथा वस्तुओं से इंसानों में फैलती है।

    पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ. जीएस दास ने बताया कि बर्डफ्लू का वायरस मुख्यतः मनुष्य से श्वसन तंत्र को डेमेज करता है। दतिया में बर्डफ्लू बीमारी को देखते हुए जिला स्तर पर कार्यवाही करने के लिए प्रभारी चल पशु चिकित्सा ईकाई के प्रभारी डॉ. एसएस परिहार को बनाया गया है। जिनका मोबाईल नम्बर 9893725139 पर सम्पर्क कर सकते है। इसी प्रकार खण्ड स्तर पर कार्यवाही के लिए दतिया विकासखंड में डॉ. भूपेन्द्र कुमार जिनका मोबाईल नम्बर 9826747944 है। भाण्ड़ेर विकासखंड डॉ. व्हीके सोनी जिनका मोबाईल नम्बर 9893866299 और सेवढ़ा विकासखंड में डॉ. शिवा गुप्ता जिनका मोबाईल नम्बर 8950809834 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बर्डफ्लू इनफेक्शन मुर्गी, टर्की, गीस, मोर, बतख एवं प्रवासी पक्षियों में तेजी से फैलता है। इन्फ्लूएंजा वायरस से पक्षियों की मौत भी हो सकती है।
पक्षियों में बर्डफ्लू के लक्षण
    पक्षियों की आंख, गर्दन एवं सिर के आस-पास सूजन एवं रिसाव, बुखार आना (42 डिग्री सैल्सियस) अंड़ों की संख्या में कमी, कलंगी एवं पैरो का रंग बदलना, पक्षियों में अचानक कमजोरी आ जाना, हरकत कम होना, पंखों का झड़ना, गर्दन का अकड़ना, पक्षियों की अधिक संख्या में आप्रकृतिक मृत्यु होना।
बर्डफ्लू बचने के लिए ये सावधानियां बरतें
    बर्डफ्लू से बचने के लिए पोल्ट्री मीट एवं अंडे का सेवन अच्छी तरह पकाने के बाद करेें। संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने से बचें। पोल्ट्री उत्पाद खरीदते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संक्रमण से बचने के लिए हाथों को लगातार धोएं और सेनेटाइज करते रहें। जिस इलाके में संक्रमण है कोशिश करें कि वहां न जाएं या मास्क पहनकर ही जाएं। पोल्ट्री दुकानदार पोल्ट्री की हैंडलिंग करते समय मास्क, ग्लव्स आदि पहनना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सूचना के लिए अपनी निकटतम पशु चिकित्सा संस्था पर संपर्क करें।

अन्न उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को मिला खाद्यान

राज्य शासन की मंशा के अनुरूप दतिया जिले में स्थित सभी उचित मूल्य की दुकानों पर गुरूवार को अन्न उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं इस अभियान के तहत् बनाए गए नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में पात्र उपभोक्ताओं को सामग्री प्रदाय की गई।
कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले में अन्न उत्सव के दौरान उपभोक्ताओं को खाद्य सामग्री प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रत्येक दुकान के लिए नोडल अधिकारी और इस कार्य के पर्यवेक्षण हेतु जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को जबावदेही सुनिश्चित की गई। अधिकारियों द्वारा अन्न उत्सव के दौरान उन्हें आवंटित की गई उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर पात्र उपभोक्ताओं को खाद्यान का वितरण कराया गया।
    सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री डीएस धाकरे ने बताया कि अन्न उत्सव अभियान के तहत् आज 3 बजे तक जिले में 14 प्रतिशत उपभोक्ताओं को खाद्यान वितरत किया जा चुका है और वितरण की कार्यवाही जारी है। उल्लेखनीय है कि अन्न उत्सव के तहत् 8 जनवरी को भी उपभोक्ता उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचकर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे। उचित मूल्य की दुकाने पूर्व निर्देशों के अनुरूप निर्धारित दिनों में भी खुली रहेगी। जिससे पात्र राशनकार्ड धारी उपभोक्ता राशन प्राप्त करने से वंचित न रह सके।  

दतिया की नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त

 सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के क्रम में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है, एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 र्की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) द्वारा नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के अंतर्गत नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।
    नगर पालिका परिषद दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय अधिकारी रहेंगे। नगर परिषद बड़ौनी तहसीलदार बड़ौनी श्री सुनील शाक्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद सेवढ़ा के लिए तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाहा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद इन्दरगढ़ के लिए तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री सुनील कुमार भदौरिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री दीपक यादव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद भाण्ड़ेर के लिए तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार भाण्ड़ेर श्री अजय परसेडिया सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग भाण्ड़ेर अपीलीय अधिकारी रहेंगे।
    मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुक्रम में दोहरे मतदाताओं के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही अधिकारी द्वारा की जायेगी।

दतिया जिला स्तरीय एवं खण्ड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

 संचालनालय पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश में एवियन इन्फलूएंजा रोग बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के परिपेक्ष्य में रोकथाम नियंत्रण, सर्तकता व सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। उपसंचालक पशुपालन विभाग दतिया डॉ. जी दास द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला स्तरीय एवं खड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।

    जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम में उपसंचालक डॉ. जी दास मो. नं. 9425572337 नोडल अधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन पॉलीक्लीनिक दतिया डॉ. राजीव गुप्ता मो.नं. 8827635266 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. एएस परिहार, डॉ. डीके पाण्ड़ेय, श्री देवेन्द्र कुशवाहा को दल में सदस्य के रूप में रखा गया है।
    विकासखण्ड़ दतिया के लिए प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकास खण्ड दतिया डॉ. भूपेन्द्र कुमार मो.नं. 9826747944 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. उद्गंवा डॉ. गजेन्द्र धाकड़ मो.नं. 9074179270, प्रभारी पशु चिकि. बसई डॉ. रितेश राजपूत मो.नं. 7247284747 सहायक नोडल अधिकारी, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री नरेश मांझी, श्री सतीश बाल्मीक सदस्य, विकासखण्ड़ सेवढ़ के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड़ सेवढ़ा डॉ. व्हीके सोनी मो.नं. 9893866299 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सालय सेवढ़ा डॉ. रमा गर्ग मो.नं. 8279647054, प्रभारी पशु चिकि. इनदरगढ़ डॉ. विजय शर्मा मो.नं. 9165855198 सहायक नोडल अधिकारी, श्री एसएस तिवारी, श्री एमआर खान, श्री मनोज यादव सदस्य, विकासखण्ड़ भाण्ड़ेर के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सालय भाण्ड़ेर डॉ. शिवा गुप्ता मो.नं. 8950809834 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. विछोंदना डॉ. गजेन्द्र सिंह मो.नं. 9827017222, प्रभारी पशु चिकि. सालौन-बी डॉ. डीएस खरे मो.नं. 877007506 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. संजय कुमार, श्री पीएस राजपूत श्री गिरजेश कुमार सदस्य रहेंगे। 

गेंहूं जी.डब्ल्यू 322 उर्वरक अमानक पाए जाने पर क्रय विक्रय भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर प्रतिबंध

 जिले में गेंहूं जी. डब्ल्यू 322 उर्वरक परीक्षण प्रयोगशाला में विश्लेषण के दौरान अमानक स्तर के पाए जाने पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया के उपसंचालक ने उक्त उर्वरक के लॉट को जिले में क्रय-विक्रय, भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    कृषि कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं बीज अनुज्ञापन अधिकारी दतिया डॉ. एके बड़ौनिया ने बीज अधिनियम 1966 की धारा 6 (ए) तथा 7 (बी) का उल्लंघन होने के फलस्वरूप जिले में गेंहूं जी. डब्ल्यू 322 उर्वरक के नमूने अमानक पाए जाने पर जिले में प्रतिबंध लगा दिया गया है। बीज के नमूना अमानक पाए जाने पर बीजों के लॉट के क्रय-विक्रय भण्ड़ारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईएफएसडीसी सिरोंज कंपनी का गेंहू जी डब्लू 322 का नमूना मै. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र बड़ौनी से लिया गया है।

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन दतिया में होगा समारोह की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को सौंपे दायित्व

जिले में गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाईन दतिया में आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध आयोजित बैठक में जानकारी दी गई। न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस समारोह की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ कोविड-19 की गाईड लाईन एवं शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व को हम सभी लोग अन्य पर्वो के समान मनाए। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिकगण निजी भवनों पर भी रोशनी करें और देश भक्ति पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करें और आयोजनों में गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में लोगों को बताए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाए वह गणतंत्र दिवस की पूरी गरिमा के अनुरूप हो।
     कलेक्टर श्री कुमार ने गणतंत्र दिवस की गरिमापूर्ण तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जबावदेशी सुनिश्चित करते हुए निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की व्यवस्थायें गणतंत्र दिवस की गरिमा के अनुरूप हो। यह व्यवसथायें पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ की जाए। बैठक में बताया गया कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाईन दतिया में प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। जहां गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड़ की सलामी लेंगे। इस अवसर पर मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केन्द्रित चलित झांकिया भी आयोजित की जायेगी। झांकियों की विषयवस्तु भी 14 जनवरी तक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को संबंधित विभाग भेजना सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हांेने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए कि वह भी अपने-अपने स्तर पर विभिन्न विभागों के सहयोग से गरिमापूर्ण गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन करें। बैठक में कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेटिंग मंच व्यवस्था, आकाश में गुब्बारे छोड़ने आमंत्रण पत्रों की वितरण व्यवस्था पर चर्चा की गई। 

दतिया जिला में पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त

सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के पालन में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण्सा 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री संजय कुमार द्वारा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9 (2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।
    जनपद पंचायत, अनुभाग दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग सेवढ़ा के लिए अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) सेवढ़ा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग भाण्ड़ेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भाण्ड़ेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे।
    मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार दोहरे मतदाता के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। 
  

जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक 7 जनवरी को

 जिला स्तरीय टास्कफोर्स समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में आज 7 जनवरी 2021 को सायं 3 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में सुनिश्चित किया गया है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की विज्ञप्ति निरस्त

 जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया श्री अरिवन्द उपाध्याय ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पदों की विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति प्रशासनिक एवं अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है।

अनुसूचित जाति जनजाति अत्यचार निवारण अधिनियम के तहत् 298 पीड़ितों को 1 करोड़ 48 लाख से अधिक की राहत राशि स्वीकृत

 अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम के तहत् जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षत में न्यू कलेक्ट्रेट में आज सम्पन्न हुई। बैठक में अप्रैल 2020 से दिसम्बर 2020 तक की अवधि में अधिनियमों का क्रियान्वयन (अधिनियमों के उपबंधों का क्रियान्यन) पीड़ित व्यक्तियों को दी गई राहत राशि, उनके पुर्नवास से संबंधित मामले अधिनियम के अधीन मामलों का अभियोजन, नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1995 पर चर्चा की गई। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रतिवेदनों पर पुर्नविलोकन भी किया गया।
    बैठक में विशेष लोक अभियोजक श्री देवेन्द्र पम्बानी, जिला अभियोजन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग, जिला संयोजक श्री हीरेन्द्र सिंह कुशवहा, डीएसपी अजाक्स दिव्या सिंह राजावत, श्री भगवत साहू सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
    बैठक मे बताया गया कि 232 प्राप्त प्रकरणों में स्वीकृत 214 प्रकरणों के 298 पीड़ितों 1 करोड़ 48 लाख 25 हजार की सहायता राशि स्वीकृत की गई। बैठक में बताया गया कि पुर्नवास तथा उससे संबंधित तीन प्रकरणों में 16 लाख 50 हाजर की स्वीकृत राशि में से 12 लाख 32 हजार की राशि का वितरण किया जा चुका है।
    बैठक में बताया गया कि माह दिसम्बर 2020 के अंत में अनुसूचित जाति के 365, जनजाति के 9 प्रकरण विशेष न्यायालय में विचाराधीन है। कोरोना संक्रमण के कारण सजा/वरी के प्रकरण निरंक है। इस अवधि के दौरान जिले के विभिन्न थानों में कुल 120 प्रकरण दर्ज किए गए। जिमसें से 114 प्रकरणों में न्यालय में चालान प्रस्तुति की की कार्यवाही की गई है।

दतिया नगर में यातायात को नियंत्रित करने हेतु तीन स्थानों पर लगेंगे ट्रफिक सिगनल सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हुआ निर्णय

दतिया नगर में यातायात को नियंत्रित करने हेतु तीन स्थानों पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत् ट्राफिक सिगनल (लाल बत्ती) लगाई जायेगी। उक्ताश्य की जानकारी कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों का पालन कराये जाने हेतु आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दी गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती स्वाति पाठक सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे स्थान एवं मोड़ चिन्हित किए जाए जहां वार-वार दुर्घटनाएं होती है उन स्थानों पर वाहन दुर्घटना रोकने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए, शाईन बोर्ड लगाए जाए जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सके। कलेक्टर ने कहा कि दुकानदारों द्वारा भी अपनी दुकान के सामने सामग्री खुली रखने के कारण दुर्घटना बढ़ती है इन्हें भी रोका जाए। उन्होंने कहा कि नगर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नो व्हीकल जोन विकसित करने हेतु जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिाकरी, यातायात प्रभारी, दुकादार एवं जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्यवाही करें।
    बैठक में बताया गया कि ट्रफिक सिगनल, बम-बम महादेव, झांसी तिराहा (चुंगी) तिराहे पर लगाए जाने एवं माँ पीताम्बरा मंदिर मुख्य मार्ग पर छोटे-छोटे स्टोपर लगाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा समिति की प्रतिमाह बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें पूर्व बैठक में किए गए कार्यो की समीक्षा की जायेगी। 

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

कलेक्टर ने जन सुनवाई में पूरी संवेदनशीलता के सुनीं 84 आवेदकों की समस्यायें

 राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम आज से पुनः कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ शुरू किया गया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अधिकारियों के साथ आज मंगलवार को  न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के प्रांगण में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए 84 आवेदकों के आवेदन पत्रों को पूरी गंभीरता एवं संवेनशीलता के साथ सुनां और निराकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत् दतिया भदेवरा निवासी श्री अरविन्द अहिरवार के परिवार को दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। 

इस दौरान कलेक्टर ने तमां के दिव्यांग श्री बलवीर अहिरवार को विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आए आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए आवेदकों को आपसी समझाईश भी दी। उन्होंने इस दौरान उनके गांव में संचालित शासन की योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। जन सुनवाई में आए श्री सीताराम अहिरवार को विकलांग पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री कुमार ने जिला नाजिर को निर्देश दिए कि जन सुनवाई के दौरान बाहर से आने वाले आवेदकों के बैठने हेतु समुचित कुर्सियों की व्यवसथा सुनिश्चित करें।  




सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को रणनीति बनाकर निराकरण की कार्यवाही करें

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने समय सीमा के पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा सीएम हैल्प लाईन एवं समय-सीमा के पत्रों के निराकरण में जिस प्रकार की रूचि दिखाई गई है। उसी प्रकार आगे भी इन प्रकरणों में रणनीति तैयार कर एल 1 स्तर पर ही निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्त आश्य के निर्देश मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में समय सीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर ने विभागवार समय-सीमा के पत्रों एवं सीएम हैल्प लाईन के प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हैल्प लाईन के प्रकरणों में अधिकारी स्वयं परीक्षण कर अपने स्तर पर निराकरण की कार्यवाही करें। इनके निराकरण हेतु अपने अधीनस्थ अमले पर न छोड़े। उन्होंने कहा कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जिससे सीएम हैल्प लाईन के प्रकरण एल 1 स्तर पर संतुष्टि पूर्ण निराकरण की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरण जो उनके स्तर के नहीं उन्हें तत्काल संबंधित विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाए।

अंतिम पांत अभियान की सफलाता को देखते हुए आज से द्धितीय चरण शुरू

    कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि सहकारिता के ऐसे लंबित प्रकरण जिनमें राशि वसूली की कार्यवाही की जानी है। उन प्रकरणों में सहकारिता विभाग राजस्व विभाग के सहयोग से आरआरसी जारी कर संबंधित व्यक्ति की सम्पति कुर्की की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में शासन की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने हेतु शुरू किए गए अंतिम पांत अभियान के बेहतर परिणाम प्राप्त हुए है। जिसके देखते हुए अधिकारियों को दूसरे चरण के रूप में 5 जनवरी से गांव आवंटित किए है। अतः सभी अधिकारी जिन्हें गांव आवंटित किए गए है वह उक्त गांव के अति गरीब परिवारों के घर पहुंचकर योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत प्राप्त करें।    

राजस्व बढ़ाने में गति लाए

    कलेक्टर ने आबकारी, खनिज, राजस्व, जल संसाधन, वाणिज्य कर आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व बढ़ाने के कार्य में भी तेजी लाए। 

जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 6 जनवरी को

 अनुसूचित जाति /जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति का आयोजन 6 जनवरी 2021 को कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय दतिया के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।

स्नातक प्रथम वर्ष/स्नातकोत्तर प्रथम/तृतीय सेमेस्टर परीक्षा आवेदनपत्र तथा नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

स्थानीय शासकीय स्वशासी पी.जी.महाविद्यालय दतिया में बी.एससी./बी.कॉम.प्रथम वर्ष तथा एम.ए./एम.कॉम.एम.एससी.प्रथम/तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा आवेदनपत्र भरने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है जिसके अनुसार 06 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक (बगैर विलम्ब शुल्क) एस.बी.आई.कलेक्ट के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करें व परीक्षा फॉर्म महाविद्यालय की वेबसाईट www.govtpgcdatia.ac.in से डाउनलॉड करें। शुल्क रसीद व आवश्यक दस्तावेजों सहित ट्यूटरों/विभागाध्यक्षों के पास समय-सीमा (27 जनवरी 2021 अथवा उससे पूर्व) में जमा किये जा सकते हैं।

    परीक्षा फॉर्म जमा करने के पूर्व जीवाजी विश्वविद्यालय से नामांकन पंजीयन अथवा स्नातकोत्तर प्रथम सेमे0 के छात्रों को रिनुअल करना आवश्यक है अन्यथा उसका परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जायेगा।
    इसके अतिरिक्त ऑनलाइन शेष प्रवेश शुल्क की रसीद भी प्रस्तुत करना आवश्यक है जो कि दिनांक 04 जनवरी .2021 से ऑनलाइन एस.बी.आई.कलेक्ट के माध्यम से प्रारंभ हो गई है।
    बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम.प्रथम/द्वितीय/तृतीय/चतुर्थ/पंचम/षष्ठम सेमेस्टर विशेष एटीकेटी अंतिम अवसर के परीक्षा फॉर्म भरने का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है।
    नामांकन प्रक्रिया/परीक्षा शुल्क/प्रवेश शुल्क/विशेष एटीकेटी (स्नातक सेमेस्टर परीक्षा) परीक्षा इत्यादि से संबंधित विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के सूचना पटलों/पूँछताछ कक्ष अथवा महाविद्यालय की बेवसाइट पर डाउनलॉड ऑप्सन पर देखी जा सकती है। उक्ताशय की जानकारी महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.आर.पी.गुप्ता द्वारा दी गई।
 

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...