शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन 23 नवम्बर से, पंचायतवार नोडल अधिकारी नियुक्त

 पंचायतराज संचालनालय म.प्र. भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पुनः 23 नवम्बर 2020 से संशोधित कार्यक्रम अनुसार विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा आदेश जारी कर जनपद पंचायत दतिया की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है।

    जारी आदेश अनुसार जिन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है उनमें ग्राम पंचायत बुधेड़ा, जनोरी, झडि़या, पठारी, रेड़ा, रिछरा, सिंधवारी, सिरोल के लिए पीसीओ श्री अरूण पाठक, ग्राम पंचायत बसवाहा, भिटोरा, चरबरा, दरयापुर, दिसवार, दुरसड़ा, गुढ़ा, कुसौली, नदाई सासूती, सुजेड़ के लिए पीसीओ श्री गौरतमराम भगत, ग्राम पंचायत बरधुवॉ, बसई, जैतपुरा, लखनपुर, मकड़ारी, मुड़रा, नयाखेड़ा, सांकुली, सतलोन, ठकुरपुरा, उर्दना के लिए एडीईओ श्री जाकिर सिद्धकी, ग्राम पंचायत भदेवरा, देवरा, कामद, परासरी, रिछार, सिमरिया, तरगुवां, उनाव के लिए पीसीओ श्री जितेन्द्र पुरोहित, ग्राम पंचायत सेरसा के लिए एडीईओ श्री जेपी अड़जरिया, ग्राम पंचायत अकोला, चिरोली, कुम्हेड़ी, कुरेठा, लेतरा, नयागांव, सेमई के लिए पीसीओ श्री परमाल सिंह, ग्राम पंचायत बिलौनी, गोविन्दपुर, हतलई, जिगना, खदरावनी, नौनेर, पलोथर, राजपुर, रामसागर, रिछारी, सलैयापमार, सनोरा के लिए पीसीओ श्री पातीराम सुमन रहेंगे।
    इसी प्रकार ग्राम पंचायत बड़गौर, भदूमरा, ऐरई, घूघसी, हिड़ोरा, जौन्हार, कुरथरा, रावबुजुर्ग, सिजोरा के लिए एडीईओ श्री प्रहलाद माहौर रहेंगे। ग्राम पंचायत भासड़ाकला, भासड़ाखुर्द, बिल्हारी खुर्द, छता, गोंधारी, लमकना, सहदौरा, सनाई, सतारी के लिए उपयंत्री श्री आशुतोष श्रीवास्तव रहेंगे। ग्राम पंचायत बहादुरपुर, बिड़निया, बीकर, बुहारा, गुलमऊ, इमिलिया करखड़ा, खिरियाघोंघू, राधापुर, सड़वारा के लिए पीसीओ श्री रामेशचंद्र नरवरिया रहेंगे। ग्राम पंचायत बड़ेरा, बड़ोनकलां, बामरोल, बानोली, बेहरूका, गोरा, पचोखरा, सीतापुर, उपरांय के लिए पीसीओ श्री राजकुमार अहिरवार रहेंगे। ग्राम पंचायत बनवास, गरेरा, हतलव, कमरारी, कटीली, खमेरा, नुनवाहा, उदगुवां के लिए एडीईओ श्री राजकुमार गुप्ता रहेंगे।
    इसी प्रकार ग्राम पंचायत अगोरा, बाजनी, भागौर, चिरूला, चितुवां, डगरई, दुर्गापुर, गंधारी, करारीखुर्द, लरायटा, निचरोली, तगा के लिए पीसीओ श्री विवेक त्रिपाठी रहेंगे। ग्राम पंचायत बरगांय, डगराकुआं, डोंगरपुर, गढ़ी, हिनौतिया, महेवा, मुरेरा, औरीना, रावरी, सिनावल के लिए पीसीओ श्री श्यामलाल अर्गल रहेंगे। ग्राम पंचायत धवारी, गुजर्रा, इकारा, ललउआ, पठरा और राजापुर के लिए पीसीओ श्री हरी प्रजापति नोडल अधिकारी रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...