बुधवार, 18 नवंबर 2020

कलेक्टर ने धान उपार्जन की समीक्षा समर्थन मूल्य पर 5 हजार मैट्रिक टन धान की हुई खरीदी, सभी उपार्जन केन्द्रों पर धान की खरीदी हो

 शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर दतिया जिले में अभी तक पांच हजार मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जिले में धान की खरीदी हेतु 28 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं।

    कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयेाजित धान उपार्जन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की आयोजित समीक्षा बैठक में दी गई।
    कलेक्टर श्री कुमार ने धान उपार्जन की समीक्षा करते हुए अधिकारियो केा निर्देश दिए कि जिले में धान उपार्जन हेतु बनाए गए सभी केन्द्रों पर धान की खरीदी शुरू हो जाए। किसी भी केन्द्र पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं भी केन्द्र पर मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होनें निर्देश दिए कि केन्द्रों पर उपार्जन के दौरान कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग रहे तथा किसान मास्क लगाकर आए। केन्द्रों पर सेनेटाइजर की भी व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान उपार्जन केन्द्रों पर बारदानें की पर्याप्त व्यवस्था हो। इसके लिए राईस मिलों, पीडीएस की दुकानों से संपर्क कर व्यवस्था करें।
   बैठक में जिला विपणन अधिकारी श्री आरएस तिवारी ने बताया कि जिले में 28 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से 500 किसानों द्वारा औसतन 5 हजार मैट्रिक टन धान बेचा गया है। रूपये 1868 प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। श्री तिवारी ने बताया कि खरीदी की गई धान का परिवहन 18 नवम्बर से शुरू हो जाएगा। जिसकी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...