रविवार, 22 नवंबर 2020

दतिया कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक ली

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने आज शनिवार को न्यू कलेक्ट्रेट भवन के कलेक्टर कक्ष में नगरीय निकास एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन तैयारियों के लिए नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इन चुनावों में अभी और नोडल अधिकारी विभिन्न निर्वाचन कार्यो को पूरा करने के लिए तैनात किए जायेंगे। जिनके ऊपर पूरे निर्वाचन की जिम्मेदारी रहेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत की भी बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मास्टर ट्रेनर्स द्वारा निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी दी जायेगी। उन्होंने निर्वाचन हेतु नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन हेतु प्रभारी निर्वाचन अधिकारी के रूप में एडीशनल सीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा को कार्य सौंपा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...