मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज शनिवार को दतिया प्रवास के दौरान सिविल लाईन पर बने तीर्थ यात्री विश्राम गृह का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले तीर्थ यात्री विश्राम के लिए इस विश्राम गृह का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विश्राम गृह को सर्व सुविधा युक्त बनाया गया है जिससे तीर्थ यात्री यहां पर आराम कर सकें। उन्होंने कहा कि जो तीर्थ यात्री बाहर से आते है और होटल में रूकने में सक्षम नहीं आए वह इस विश्राम गृह में रूक सकते है।
इस अवसर पर सभी जनप्रतनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें