शनिवार, 21 नवंबर 2020

यूडीआईडी पोर्टल के माध्यम से नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए जायेंगे, अब केवल आनलाइन ही मिलेगा और नवीनीकृत भी केवल आनलाइन ही होगा

 प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्रालय भोपाल एवं आयुक्त लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भोपाल द्वारा जिले के समस्त दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यूडीआईडी) जनरेट व प्रदान करने की कार्यवाही जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन को करने के निर्देश प्राप्त हुए है।

    कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी/सिविल सर्जन को इस संबंध में आदेश जारी कर कहा कि यूडीआईडी पोर्टल के माध्यम से ही नवीन दिव्यांगता प्रमाण-पत्र जारी किए जायें। इस संबंध में जारी निर्देशों में कहा गया है कि पूर्व में जारी दिव्यांग प्रमाण-पत्रों का नवीनीकरण पोर्टल के माध्यम से ही किया जाये किसी भी स्थिति में ऑफलाईन प्रमाण-पत्र जारी न हो और समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी काडघर्् जेनरेट हो यह सुनिश्चित किया जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...