शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

मिलावट से मुक्ति अभियान के लिए अनुभाग स्तर पर दल गठित

 मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य पदार्थो में होने वाली मिलावट के विरूद्ध ”मिलावट से मुक्ति अभियान” प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत मिलावट खाद्य पदार्थो के निर्माता/विक्रेताओं  के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर अनुभाग स्तर पर दलों का गठन किया गया है।

    जारी आदेश अनुसार अनुभाग स्तर पर गठित दल में अनुभाग दतिया के लिए एसडीएम दतिया श्री अशोक सिंह चौहान दल प्रभारी, कनिष्ठत आपूर्ति अधिकारी दतिया श्री राजेश जाटव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश निम और थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्र सदस्य के रूप में रहेंगे। अनुभाग सेवढ़ा के लिए एसडीएम सेवढ़ा श्री अनुराग निगवाल दल प्रभारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सेवढ़ा श्रीमती दीपाली सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश निम और थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्र सदस्य के रूप में रहेंगे। अनुभाग भाण्ड़ेर के लिए एसडीएम भाण्ड़ेर श्री अरविन्द माहौर दल प्रभारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी भाण्ड़ेर श्री पीएन कोरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दिनेश निम और थाना प्रभारी संबंधित क्षेत्र सदस्य के रूप में रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...