गुरुवार, 19 नवंबर 2020

कार्यालयों में समय पर उपस्थित न होने वाले शासकीय कर्मियों पर होगी कार्यवाही

 दतिया जिले के सभी कार्यालयों में कार्यरत शासकीय कर्मी अपने-अपने कार्यालयों में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर अपना कार्यालयीन कार्य शुरू करेंगे। ऐसे शासकीय कर्मी जो प्रातः 10.30 बजे अपने कार्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। 

    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने जिले में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यालयों में कार्यालय समय प्रातः 10.30 बजे उपस्थित होकर अपना कार्य सुचारू रूप से संपादित करेंगे। सही समय पर उपस्थित न होने वाले शासकीय सेवकों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने कार्यालयों में कर्मचारियों केा समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु उनके एवं प्रतिनिधि द्वारा प्रतिदिन किसी एक कार्यालय का प्रातः 10.30 बजे निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजी का भी प्रातः 10.45 बजे उनके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें की कि उनके अधीनस्थ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे उपस्थित हों। अन्यथा अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...