गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

विश्व मानव अधिकार दिवस आज मनाया जायेगा , आयोग का वेब पोर्टल और आनलाइन शिकायत करने का तरीका जानें

 आज विश्व मानव अधिकार दिवस है , भारत में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 लागू है , भारत में मानव अधिकारों पर काम कर रही दो प्रमुख सरकारी आयोग हैं , एक तो राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग और दूसरी हर राज्य में राज्य सरकारों का राज्य मानव अधिकार आयोग । 

हर साल 10 दिसम्बर को मानव अधिकार दिवस समूचे विश्व भर में मनाया जाता है । भारत के राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का अधिकृत वेब पोर्टल National Human Rights Commission  है , जिस पर शिकायतें की जातींं हैं । कुछ मामलों मेंआयोग स्वत: संज्ञान भी लेता है । 

मध्यप्रदेश राज्य का राज्य मानव अधिकार का अधिकृत वेब पोर्टल    म प्र राज्य मानव अधिकार आयोग      है , जिस पर आनलाइन शिकायतें दर्ज की जातीं हैं , कुछ मामलों में आयोग स्वत: संज्ञान भी लेता है ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...