रविवार, 6 दिसंबर 2020

कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस स्थापना दिवस सम्पन्न

  कलेक्टर श्री संजय कुमार के मुख्य आतिथ्य में रविवार 6 दिसम्बर 2020 को होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस का 74वां स्थानपना दिवस कार्यक्रम जिला होमगार्ड कार्यालय में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, जिला कमाण्ड़ेड होमगार्ड श्री आरडी सिंह उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री कुमार ने अपने उद्बोधन में होमगार्ड के जवानों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि होमगार्ड के जवान कानून व्यवसथा बनाये रखने के साथ विपरीत परिस्थतियों में विभिन्न आपदाओं के दौरान लोगों को बचाव  एवं सुरक्षा हेतु महत्वपूर्ण योगदान देते है। 


इस मौके पर कलेक्टर श्री कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री राठौर ने देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविद एवं देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह का होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस स्थापना दिवस के संदेश का वाचन किया। इस मौके पर एमडीईआरएस ईकाई दतिया द्वारा खोज एचं बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्शन भी आयोजित की गई। 





जिसका कलेक्टर एवं पुलिस अधीखक द्वारा अवलोकन भी किया गया। प्रदर्शनी में आपदा के दौरान जवानों द्वारा उपयोग में किए जाने वाले उपकरणों के संबंध में जानकारी देते हुए जवानों ने रक्तदान भी किया। इस मौके पर जिला कमाण्डेड श्री आरडी सिंह नेतृत्व में जवानों द्वारा शानदान परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरू में जिला कमाण्डेड श्री सिंह द्वारा स्थापना दिवस के संबंध में जानकारी दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...