शासकीय सेवा में शासकीय सेवक को अपने दायित्वों को समर्पण भावना से कार्य करने से ही मिलता है सम्मान जिसके लिए वह हमेशा याद बनकर आगे आने वाली पीढि़यों के लिए उदाहरण बन जाते है। अपनी पूर्ण सेवा काल के दौरान शासकीय योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से प्रस्तुत कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना ही एक कर्तव्य निष्ठा शासकीय सेवा कर्मचारी का दायित्व माना जाता है। जो कि इस कार्यालय में पदस्थ पर्यवेक्षक श्रीमती विजय मित्तल ने वखूबी निभाया है। ऐसे अपने वरिष्ठ कर्मचारियों का सम्मान करना हमारे लिए एक गौरव की बात है।
यह विचार स्थानीय परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण-1 में पदस्थ वरिष्ठ लिपिक श्री राजकुमार कुमार उपाध्याय एवं श्री राजेन्द्र पलैया द्वारा कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम का आयोजन पर्यवेक्षक श्रीमती विजय मित्तल की सेवा निवृत्त होने के अवसर पर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षक एवं स्टॉफ द्वारा श्रीमती विजय मित्तल को शॉल श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में सेवा निवृत्त पर्यवेक्षक श्रीमती मित्तल ने सभी मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा दुबे, श्रीमती दीपा छिरौलिया, श्री सुलेखा नरवरिया, श्रीमती खाका तारगेन, श्रीमती प्रतिभा पाल, सुश्री प्रेमबाई गुप्ता, श्री बृजेन्द्र यादव, श्री नारायण सिंह, श्री उदय सिंह, श्री दामोदर, श्री राजू पाल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें