गुरुवार, 7 जनवरी 2021

दतिया जिला में पंचायतों की फोटो युक्त मतदाता वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण और अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त

सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के पालन में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण्सा 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री संजय कुमार द्वारा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 9 (2) के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।
    जनपद पंचायत, अनुभाग दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)  दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग सेवढ़ा के लिए अनुविभगीय अधिकारी (राजस्व) सेवढ़ा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे। जनपद पंचायत, अनुभाग भाण्ड़ेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भाण्ड़ेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय प्राधिकारी रहेंगे।
    मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार दोहरे मतदाता के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। 
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...