मंगलवार, 5 जनवरी 2021

कलेक्टर ने जन सुनवाई में पूरी संवेदनशीलता के सुनीं 84 आवेदकों की समस्यायें

 राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई कार्यक्रम आज से पुनः कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ शुरू किया गया। कलेक्टर श्री संजय कुमार ने अधिकारियों के साथ आज मंगलवार को  न्यू कलेक्ट्रेट दतिया के प्रांगण में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्थानों से आए 84 आवेदकों के आवेदन पत्रों को पूरी गंभीरता एवं संवेनशीलता के साथ सुनां और निराकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत् दतिया भदेवरा निवासी श्री अरविन्द अहिरवार के परिवार को दो लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। 

इस दौरान कलेक्टर ने तमां के दिव्यांग श्री बलवीर अहिरवार को विकलांग प्रमाण-पत्र बनाने के स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित चिकित्सकों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने आए आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए आवेदकों को आपसी समझाईश भी दी। उन्होंने इस दौरान उनके गांव में संचालित शासन की योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी ली। जन सुनवाई में आए श्री सीताराम अहिरवार को विकलांग पेंशन स्वीकृति के निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री कुमार ने जिला नाजिर को निर्देश दिए कि जन सुनवाई के दौरान बाहर से आने वाले आवेदकों के बैठने हेतु समुचित कुर्सियों की व्यवसथा सुनिश्चित करें।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...