रविवार, 7 मार्च 2021

गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रदाय किए लैपटॉप

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करते हुए कहा कि लैटपटॉप जहां आधुनिकता का प्रतीक है वहीं इंटरनेट एवं अन्य टैक्नोलॉजी से कुछ ही क्षणों में जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
    गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को दतिया चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में अध्ययनरत बैच 2018 एवं 2019 के लगभग 77 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
    गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत मरीज की सेवा पूरी लगन एवं मेहनत के साथ करें। आप लोग चिकित्सक के रूप में जो शिक्षा ग्रहण कर रहे  है वह शिक्षा चित्सिक के रूप में मरीज को जीवन दे सकते है।  उन्होंने कहा कि मरीजो के उपचार के दौरान पूर्ण धौर्य रखें  एवं आत्म विश्वास रखें और बिना किसी भेदभाव के मरीजों का उपचार करें।
    इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार, श्री योगेश सक्सैना, श्रीमती सावित्री सूत्रकार, श्री अतुल भूरे चौधरी, श्रीमती माला टिलवानी, मेडीकल कॉलेज के डीन राजेश गौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन उदयपुरिया सहित अन्य चिकित्सगण, जनप्रतिनिधि व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...