नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में छोटी सी त्रुटि भी क्षम्य नहीं होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने यह निर्देश स्थानीय निकायों के आम निर्वाचन 2021 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिये। श्री सिंह ने कहा कि सभी कलेक्टर नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर लें।
श्री सिंह ने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये स्थान का चयन, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सीसीटीवी तथा वीडियो कैमरे की व्यवस्था, मतदान के गठन के लिये साफ्टवेयर में त्रुटिरहित एंट्री और जिला स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्री की खरीदी तुरंत करें।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम जारी करने से लेकर निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक पूरी प्रक्रिया आईईएमएस के माध्यम से की जायेगी। इसके लिये आईटी शाखा द्वारा इलेक्शन प्रोग्राम, नोटिफिकेशन एवं आरक्षण, ऑनलाइन नाम निर्देशन व्स्प्छ, नामांकन प्रक्रिया, ईव्हीएम मैनेजमेंट, पोल-डे मैनेजमेंट और रिजल्ट मॉडयूल बनाये गये हैं। इन्फ्रा मैंपिंग एप बनाया गया है। इसके माध्यम से मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध न्यूनतम जरूरी सुविधाओं की जानकारी संकलित की जा रही है। सभी जिले जल्द इसमें प्रविष्टि करें।
उप सचिव श्री अरूण परमार, उप सचिव श्रीमती अजीजा शरसार जफर, आईटी सलाहकार श्री दीपक नेमा, एनआईसी के टेक्नीकल डायरेक्टर श्री ए.के. भटनागर ने निर्वाचन संबंधी विभिन्न बिन्दुओं के बारे जानकारी दी। इस दौरान सचिव श्री दुर्ग विजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- नगरीय निकाय निर्वाचन में कुल मतदाता एक करोड़ 69 लाख 16 हजार 83
- इनमें पुरूष मतदाता 86 लाख 81 हजार 912, महिला मतदाता 82 लाख 32 हजार 897, थर्ड जेण्डर 1274
- पंचायत निर्वाचन कुल मतदाता 3 करोड़ 92 लाख 81 हजार 301 इनमें से पुरूष मतदाता 2 करोड़ 2 लाख 45 हजार 823, महिला मतदाता एक करोड़ 90 लाख 34 हजार 424 और थर्ड जेण्डर 1054
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें