गुरुवार, 5 नवंबर 2020

1 लाख 25 हजार 420 मतदाताओं ने डाले वोट

  दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर को एक लाख 25 हजार 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 70 हजार 549 पुरूष, 54 हजार 868 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जबकि 3 अन्य मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया। भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का कुल 71.32 प्रतिशत रहा। जिसमें पुरूष 75 प्रतिशत,  67.09 प्रतिशत महिलायें, अन्य मतदाताओं का प्रतिशत 50 रहा। 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय में 10 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से दो कक्षों में होेगी। प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबिल लगाई गई है। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...