गुरुवार, 5 नवंबर 2020

मतगणना कर्मियों का प्रतिशक्षण आज

 दतिया जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर की जायेगी। मतगणना कार्य को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त कर्मियों का प्रतिशक्षण 5 नवम्बर को नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदाय किया जायेगा। यह प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे मतगणना सहायकों को और दोपहर 2 बजे से टेबुलेशन कार्य में लगे कर्मचारियों को दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...