शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

27 एवं 28 नवम्बर को भाण्ड़ेर एवं दतिया में रोजगार मेला

 
मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला दतिया द्वारा जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय किए जाने हेतु जिले में रोजगार मेलों क आयोजन किया जा रहा है। 27 नवम्बर को जनपद पंचायत भाण्ड़ेर में, 28 नवम्बर को डाईट परिसर जिला दतिया में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक इच्छुक उम्मीदवार अपना पंजीयन आयोजित रोजगार मेलों में करा सकेंगे। इच्छुक आवेदक उक्त दिनांकों को अपने समस्त प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, अंकसूची फोटो के साथ रोजगार मेलों में उपस्थित होना होगा।
   म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला दतिया की जिला प्रबंधक श्रीमती संतमती खलको ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के माध्यम से जिले के शिक्षित बेरोजगारों से  विभिन्न पदों पर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें कुलोदय टेक्नोपैक प्रा.लि. के खापी गुजरात, वर्धमान मण्डीदीप भोपाल/सिहोर, शिवशक्ति सागर, नव भारत फर्टीलाईजर भोपाल, पीएनबी आरसेटी दतिया, रोमन टैक्नोलॉजी डीडीयू जीकेवाई ग्वालियर, महेन्द्रा इंस्टीट्यूट प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र दतिया, सुरक्षा गार्ड एसआईएस दिल्ली के नाम शामिल है। यह कंपनिया योग्यता के अनुरूप हैल्पर सुपरवाईजर हेतु फील्ड ऑफीसर, प्रशिक्षण स्वरोजगार, प्रशिक्षण नौकरी के लिए चयन किया जावेगा। उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष, पद के अनुरूप योग्यता रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...