शुक्रवार, 27 नवंबर 2020

पी नरहरि ने दतिया पहुंच कर खाद वितरण एवं धान उपार्जन की समीक्षा की

 

तकनीकी शिक्षा आयुक्त श्री पी नरहरि ने दतिया जिले के भ्रमण के दौरान गुरूवार को जिले में किसानों को रबी सीजन हेतु प्रदाय किए जाने वाले खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर धान उपार्जन की भी जानकारी ली।
   आयुक्त श्री नरहरि ने समीक्षा करते हुए कहा कि शासन ने यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसानों को रबी सीजन हेतु यूरिया की किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र एवं सही किसान को ही खाद मिले खाद की कालाबाजरी न हो। श्री नरहरि ने धान उपार्जन की भी समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को समूचित सुविधा मिले और कोविड-19 की गाईड लाईन का भी पालन हो।
   बैठक में कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि जिले में प्रति हैक्टेयर किसान को चार बोरी यूरिया रबी सीजन हेतु प्रदाय किया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में धान उपार्जन के तहत् जिले के किसानों से धान खरीदी हो इसके लिए जिले की सीमा पर वैरियर लगाकर अधिकारियों के दल गठित कर वाहनों की सघन जांच की जा रही है। वाहर से आने वाली धान को जप्त कर वाहनों के राजसात की भी कार्यवाही की गई है। कलेक्टर ने बातया कि अभी तक 11 हजार 800 मैट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। किसानों के लिए 28 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है।
   बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर सहित मार्केटिंग, कृषि, मंडी आदि के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...