मंगलवार, 24 नवंबर 2020

समर्थन मूल्य पर बेचने आए उत्तर प्रदेश की 500 क्विंटल धान जप्त कर वाहन के राजसात की कार्यवाही की

 दतिया जिले के बड़ौनी में समर्थन मूल्य 500 क्विटल धान उत्तर प्रदेश से बेचने हेतु लाए जाने पर धान जप्त कर उपयोग में किए गए वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की गई।

    शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर जिले में किसानों से धान की खरीदी जारी है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा 28 उपार्जन केन्द्र बनाए गए है। जिन पर समुचित प्रबंध किए गए है।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देश अनुसार जिले के बाहर के किसान से धान की खरीदी न हो इसके लिए जिले की सीमा पर बैरियर लगाए गए है। जहां जिला प्रशासन की टीमें लगातार वाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच कर कार्यवाही कर रही है। इसी कढ़ी में आज बड़ौनी में उत्तर प्रदेश से आए 500 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचने हेतु लाई गई धान को दल द्वारा राजसात कर उपयोग में लाए गए वाहन की जप्ती की कार्यवाही की गई।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर धान विक्रय किए जाने हेतु बाहर से आने वाले वाहनों की जांच हेतु चिरूला एवं चिरगांव बार्डर पर वाहनों की सघन जांच गठित दलों द्वारा की जा रही है। वाहर से आने वाली धान होने पर दल द्वारा जप्त की कार्यवाही कर वाहन भी राजसात किए जाएंगे।
कलेक्टर बताया कि मंडी में व्यापारियों द्वारा किसान की धान खरीदे जाने पर व्यापारी के स्टॉक का सत्यापन किया जायेगा। सत्यापन के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पाए जाने पर संबंधित व्यापरी के विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाकर लायसेंस रद्द की कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...