मंगलवार, 24 नवंबर 2020

गृह मंत्री मिश्रा ने वीरांगना झलकारी बाई की 190वी जयंती में शिरकत की

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार को झांसी वायपास रोड पर बीरागंना झलकारी बाई की 190वी जयंती में शिरकत की। उन्होने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सभी गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भी वीरागंना झलकारी बाई से सबक लेना चाहिए जिस प्रकार से उन्होंने अपनी मातृ शक्ति और बहादुरी का परिचय देकर मातृ शक्ति पर प्रकाश डाला है। उसी प्रकार से हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलना है।
    गृह एवं जेल मंत्री डॉ. मिश्र ने इस अवसर पर वीरागंना झलकारी बाई की जयंती पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कोरी समाज के लोगों गृह मंत्री एवं नव निर्वाचित भाण्डेर विधायक श्रीमती रक्षा संतराम सरोनिया एवं नगर पंचायत बड़ोनी पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सावित्री किशोर सूत्रकार एवं अन्य अतिथिगणों को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
    इस अवसर पर आयोजक श्री वंशीलाल शास्त्री ने गृह मंत्री ने समुदायिक भवन की बाउण्ड्रीबाल, गेट एवं तार फेसिंग कराने के लिए मांग की। गृह मंत्री द्वारा उक्त मांगों को मानते हुए दो बार में कुल राशि पांच लाख रूपये स्वीकृत कर कार्य कराने हेतु कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी आपको वाटिका बनाने के लिए राशि की जरूरत पड़े तो आप मेरे से मांग कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में आप सभी लोग भी अपनी क्षमतानुसार योगदान कर राशि उपलब्ध कराएं। मैं हमेशा दतिया के विकास के लिए हमेशा तैयार रहूूंगा और आपको कार्य हेतु राशि भी उपलब्ध कराउगां। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षत श्री पीएल लहारिया एवं संचालन श्री एस.एन. पटवा नेे किया।
    इस अवसर पर सर्वश्री हरगोविंद, रामकुमार, श्रीमती शंकुतला देवी, केशर वर्मा, लाखन सिंह, शोभाराम पटवा, विनोद कुमार, बादाम सिंह, जयराम, अमीश वर्मा, मुन्नालाल वर्मा, श्रीरामचरन वर्मा, देवेन्द्र पलैया, राजू पटवा सहित गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...