शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

जिला प्रशासन ने ऑनलाईन लिंक के माध्यम से दर्शन करने की नागरिकों से की अपील

 दतिया जिले के तहत आने वाले रतनगढ़ माता मंदिर में प्रतिवर्ष दीवाली दोज पर मेले का आयोजन होता है। लेकिन केारोना संक्रमण केा देखते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन के पालन में इस वर्ष 15 से 17 नवम्बर 2020 तक आयोजित हेाने वाला रतनगढ़ मेला प्रतिबंधित रहेगा।

    जिला प्रशासन ने जिले एवं अन्य स्थानों से आने वाले लोगों से अपील की है कि केारोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। संक्रमण से बचने हेतु 15 से 17 नवम्बर 2020 तक रतनगढ़ पहुंचने के कार्यक्रम स्थगित कर मंदिर दर्शन अगली तिथि में करें। केारोना संक्रमण केा देखते हुए दतिया जिले की सीमाओं से लगे जिले एवं अन्य प्रांतों के जिला प्रशासन द्वारा रतनगढ़ मेले में जाने वाले वाहनों केा रोकने की कार्यवाही की जाएगी। इस असुविधा को ध्यान में रखते रतनगढ़ मेले में आने वाले नागरिकों सेे आग्रह है कि कोरोना संक्रमण से बचाव केा देखते हुए 15 नवम्बर से 17 नवम्बर 2020 तक दीवाली दोज पर रतनगढ़ आने वाले अपने कार्यक्रम स्थगित रखें जिला प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि माता रानी की आराधना अपने घरों पर ही लाइव दर्शन www.ratangarhmatamandir.in लिंक के माध्यम से करें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...