मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज 12 नवम्बर से 15 नवम्बर 2020 तक जिले के चार दिवसीय प्रवास के दौरान अनेकों कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 12 नवम्बर 2020 को प्रातः 9.30 बजे आप डबरा से कार द्वारा दतिया के लिए प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे दतिया निवास पर पहुंचेगे और आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 11 बजे आप पुलिस अधिकारी एवं आरक्षकों के 41 करोड़ 7 लाख की लागत से बनने वाले आवास भवनों का शिलान्यास कर पटवारी फार्म हाऊस में आयोजित भोजन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3 बजे आप अटार का ताल में पुरोहित जी के भागवत कथा में शामिल होने के बाद डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 4 बजे डबरा में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रात्रि 7 बजे डबरा से ग्राम बिलौआ के लिए रवाना होंगे। जहां पर आप मंत्री इमरती देवी सुमन के निवास पर आयोजित भोजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। रात्रि 8.30 बजे ग्राम बिलौआ से डबरा के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम पश्चात् 13 नवम्बर को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए रवाना होंगे जहां आप प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10.30 बजे पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे (तान्या पैलेस दतिया)। प्रातः 11.30 बजे रावतपुरा कॉलेज कलापुरम् दतिया में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में भाग लेंगे एवं कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3.30 बजे जिला चिकित्सालय दतिया में निःशुल्क कम्बल वितरण बैंक के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे कार्यक्रम उपरांत डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 7 बजे डबरा से दतिया के लिए रवाना होंगे जहां आप रात्रि 7.30 बजे किला चौक पार्क में लाईटिंग एवं फब्बारे के लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। रात्रि 9 बजे दतिया से डबरा के लिए प्रस्थान करेगे।गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 14 नवम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप माँ पीताम्बरा माई एवं शनिदेव जी के दर्शन करेंगे। प्रातः 11 बजे आप पटवारी फार्म हाऊस दतिया में सहकारी समिति के दीपावली मिलन समारोह में शामिल होेकर भोजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे दतिया निवास आगमन (आरक्षित) रहेगा। अपरान्ह 3.30 बजे दतिया शहर में नागरिकों को दीपावली की शुभकांमनाएं देंगे एवं डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 5 बजे डबरा निवास पर पारिवारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 15 नवम्बर 2020 को प्रातः 9 बजे डबरा से दतिया के लिए प्रस्थान करंेगे। प्रातः 9.30 बजे दतिया निवास पर आमजनों से भेंट करेंगे। प्रातः 10 बजे आप बड़ौन कलां (दफाई) में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। प्रातः 11 बजे पटवारी फार्म हाऊस दतिया में पटेल समाज द्वारा दीपावली मिलन समारोह में भाग लेंगे इसके पश्चात् डबरा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे आप डबरा निवास पर पहुँचेगे। अपरान्ह 3.30 बजे डबरा में निज निवास पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं रात्रि विश्राम पश्चात् 16 नवम्बर 2020 को प्रातः 10 बजे डबरा में भाईदूज के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें