बुधवार, 25 नवंबर 2020

 नागरिकगण घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें 

कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील 

दतिया, 25 नवम्बर  2020/ कलेक्टर श्री संजय कुमार ने दतिया जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलते वक्त अपने चेहरे को मास्क से ढ़ककर रखें, सेनेटाईजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेसिंग का भी पूर्ण रूप से पालन करें। इसके लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं है तब तक हमें ढ़िलाई नहीं वरतनी है बल्कि सावधानी बरतनी हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...