बुधवार, 25 नवंबर 2020

आईटीआई प्राचार्य करेंगे कौशल विकास से संबंधित सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन की माॅनीटरिंग

 आईटीआई प्राचार्य करेंगे कौशल विकास से संबंधित सभी गतिविधियों के क्रियान्वयन की माॅनीटरिंग

दतिया, 25 नवम्बर  2020/ प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा कौशल एवं विकास श्रीमती कैरालिन खंगवार देशमुख ने जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी जिले में एसपायरेशनल स्किल अभियान और संकल्प य¨जना के उद्देश्यों  को पूरा करने के लिए गठित जिला कौशल समिति में अब जिलास्तरीय आईटीआई के प्राचार्य क¨ जिले की कौशल विकास से संबंधित सभी गतिविधियें के क्रियान्वयन की माॅनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है। जिला कौशल समिति के अध्यक्ष कलेक्टर तथा सदस्य सचिव जिला स्तरीय आईटीआई के प्राचार्य को बनाया गया है।

श्रीमती खंंगवार ने बताया कि समिति में सीईओ जिला पंचायत,उद्योग विभाग के महाप्रबंधक, श्रम अधिकारी, रोजगार अधिकारी एवं प्रशिक्षण  से जुड़े अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य हैं। जिले में संचालित समस्त कौशल  विकास कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण संस्था के चयन का अनुमोदन तथा कौशल विकास से संबंधित गतिविधि क्रियान्वयन की माॅनिटरिंग समिति द्वारा की जाएगी। 

भारत सरकार की नवीन प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में जिला कौशल समिति  के क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का चयन समिति द्वारा ही किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...