मंगलवार, 24 नवंबर 2020

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया योग सामुदायिक भवन का लोकार्पण

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज रविवार तरन तारण रोड सिजरिया की बगिया लाला का ताल स्थित योग सामुदायिक भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री रमेश अग्रवाल, श्री अशोक सिजरिया, श्री सुभाष अग्रवाल, श्री विक्रम सिंह बुंदेला, श्री कपिल सिजरिया, श्री अमित सिजरिया उपस्थित थे।
    गृह एवं जेल मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिसके लिए योग करना भी आज के युग में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि योग करने से बड़ी से बड़ी बीमारी भी दूर हो जाती है और शरीर स्वस्थ्य रहता है। मैं आप सभी से अपील करता हॅू कि आप सभी नियमित रूप से यहां आकर योग करें जिससे आप सभी को अधिक से अधिक फायदा पहुंच सके। इसी दृष्टि को रखते हुए यह योग सामुदायिक मोती देवा शक्ति प्रसार समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि यहां पर पीपल एवं बरगद के पेड़ भी लगाए जाए।  
    इस अवसर पर श्री प्रदीप अग्रवाल एवं श्री अशोक सिजरिया ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर गृह एवं जेल मंत्री एवं अन्य अतिथियों का आयोजक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...