दतिया जिले की भाण्ड़ेर (अ.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना 10 नवम्बर 2020 को प्रातः 8 बजे से शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया पर की जायेगी। मतगणना की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय में की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस एवं सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना केन्द्र पर प्रवेश द्वार पर सख्ती के साथ चैकिंग की जाए। कोई भी व्यक्ति गुटका, पान मसाला, माचिस, लाईटर, बीड़ी, सिगरेट, मोबाईल आदि सामग्री ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत् मीडिया कर्मी मतगणना परिसर के अंदर स्थापित किए मीडिया सेन्टर पर केवल आयोग द्वारा जारी प्राधिकार पत्र के साथ ही मीडियाकर्मी प्रवेश कर सकेंगें। मीडिया कर्मी मीडिया केन्द्र तक मोबाईल ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। आयेाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मीडिया कर्मियों को नियमित अंतरालों में छोटे-छोटे बैच में मतगणना का अवलोकन कराया जायेगा।
मतगणना केन्द्र के अवलोकन के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत, एडीशनल एसपी श्री कमल मौर्य, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, रिटर्निग ऑफीसर भाण्ड़ेर श्री अरविन्द सिंह माहौर, ईई पीडब्लूडी श्री मनीष उदैनिया, संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना शासकीय पॉलीटैक्निक महाविद्यालय दतिया में बनाए गए मतगणना केन्द्र पर 10 नवम्बर को होगी। मतों की गणना दो कक्षों में की जायेगी। प्रत्येक कक्ष के लिए एक-एक एआरओ रहेंगे। प्रत्येक कक्ष में 7-7 टेबिल लगाई जायेगी। प्रथम कक्ष में ईव्हीएम के साथ डाक मतपत्र की भी गणना होगी। प्रत्येक टेबिल पर गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और एक माईक्रो ऑब्जर्बर भी उपस्थित रहेंगे। मतगणना के टेबुलेशन के कार्य हेतु 7 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। शुरू की 8 टेबिल की गणना 19 राउण्ड़ में जबकि 6 टेबिलों की गणना 18 राउण्ड़ में होगी। उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता गणना कक्ष में जाली के बाहर गैलरी में बैठेगे। एक राउण्ड़ पूर्ण होने पर ही दूसरे राउण्ड़ की गणना शुरू होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें