दतिया नगर में डेंगू, मलेरिया एवं फायलेरिया रोगों से बचाव के लिए निरंतर एनाफिलीज, एडीज एवं क्यूलैक्स मच्छरों के लार्वा की सर्वे कर खोज की जा रही है तथा पानी भरे कंटेनरों को लार्वा पाये जाने पर खाली कराया जा रहा है। साथ ही नालियों में विभिन्न स्थानों पर रूके पानी में लार्वा पाये जाने पर उसको कीटनाशक डालकर नष्ट किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में मच्छर लार्वा सर्वे एवं विनिष्टीकरण की प्रक्रिया अपनाने पर एक बार में उस क्षेत्र अथवा गांव में 20 प्रतिशत मच्छरों की कमी आ जाती है। यह प्रक्रिया निरंतर अपनाये जाने पर मलेरिया, डेंगू और फायलेरिया जैसे कीटजनित रोगों पर अन्य विभागों और जनसहयोग से पूर्णतः नियंत्रण पाया जा सकता है। जिसकी अपेक्षा मलेरिया विभाग द्वारा की जाती है।
टीमों में शामिल फील्ड वर्कर श्री रमेशचंद्र धनीराम, स्कॉट के साथी श्री नरेन्द्र, श्री राजकुमार रजक, श्री अरूण मांझी, श्री मेहराज रजा, प्रदीप पाल आदि ने लार्वा सर्वे के दौरान जगह-जगह लोगों को मच्छर से पैदा होने वाले लार्वा की पहचान और उन्हें नष्ट करने के तरीके बताये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें