रविवार, 13 दिसंबर 2020

3994906 रूपये के अवॉर्ड पारित, समझौता राशि 4690480 नेशनल लोक अदालत संपन्न , लोक अदालत में रखे गये करीब साढ़े पांच हजार में से 308 मामले निराकृत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया़ श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में 12 दिसम्बर, 2020 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय दतिया एवं तहसील न्यायालय भाण्डेर एवं सेवढा में किया गया।
   जिला मुख्यालय दतिया में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता यादव द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री दिनेश कुमार खटीक तथा अपर जिला न्यायाधीश दतिया श्री ए.के. पाण्डे, अपर जिला न्यायाधीश श्री विजय कुमार शर्मा, श्री रवीन्द्र कुमार शर्मा, श्री रोहित सिह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दतिया सहित समस्त न्यायाधीशगण, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री मोहर सिंह कौरव, बैंक, नगर पालिका, विद्युत विभाग, के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
   नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर 17 खण्डपीठों का गठन किया गया था जिनके द्वारा प्रीलिटीगेशन (न्यायालय पूर्व विवाद प्रकरण) एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों को सुना गया। नेषनल लोक अदालत में निम्नानुसार प्रकरण रखे जाकर निराकृत किये गये।  

           
 प्रीलिटीगेशन प्रकरणों की जानकारी
प्रकरणों की प्रकृतिरखे गये प्रकरणों की संख्यानिराकृत प्रकरणों की संख्यासमझौता राशिलाभान्वित व्यक्तियों की संख्या
बैंक ऋण वसूली प्रकरण389851307458351
विद्युत बिल4001201036000120
जलकर148239775023
पारिवारिक विवाद9707
अन्य सिविल1941348214713
कुल योग46492144690480214
     
             न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी
प्रकरणों की प्रकृतिरखे गये प्रकरणों की संख्यानिराकृत प्रकरणों की संख्यासमझौता राशिलाभान्वित व्यक्तियों की संख्या
मोटर दुर्घटना क्लेम837346000036
धारा 138 एन.आई.एक्ट154714848112
राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण15832044
विद्युत बिल2251638642516
वैवाहिक विवाद प्रकरण185010
अन्य दीवानी प्रकरण10914028
अन्य1804011
कुल योग92794399490694

   इस प्रकार कुल 927 प्रकरण न्यायालय में लंबित रखे गये थे जिसमें से 94 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 3994906 रूपये के अवॉर्ड पारित किये गये तथा प्रीलिटीगेशन प्रकरणों में 4649 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 214 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 4690480 रूपये की राशि विभिन्न विभागों द्वारा जमा कराई गई। नगर पालिका दतिया द्वारा जल कर के 148 प्रकरणों में से 23 प्रकरणों में 97750 रू. जलकर राशि जमा कराई गई ।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...