रविवार, 13 दिसंबर 2020

दो प्रकरणों में चार-चार लाख की दी सहायता,गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने सुनीं आमजनों की समस्यायें

मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दो दिवसीय जिले के प्रवास के दौरान आज शनिवार को दतिया में आमजनों की समस्याओं को सुनते हुए मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत् दो प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता प्रदाय की।
    गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र शनिवार को जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत् तहसील भाण्ड़ेर के ग्राम कुतौली निवासी श्रीमती संगीता पत्नि स्वर्गीय आत्माराम यादव को चार लाख की राशि और तहसील इन्दरगढ़ के ग्राम चकबैना निवासी श्रीमती शशि पत्नि स्वर्गीय ओमप्रकाश को चार लाख की राशि का चैक प्रदाय किया गया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...