रविवार, 6 दिसंबर 2020

समर्थन मूल्य पर ज्वार एवं बाजरा खरीदी हेतु 4 केन्द्र स्थापित

 खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत सत्यापित किसानों से ज्वार एवं बाजरा का समर्थन मूल्य पर उपार्जन करने हेतु जिले में चार खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है।

    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने बताया कि चार खरीदी केन्द्रों में तहसील दतिया में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति गोंधारी, तहसील सेवढ़ा मंे प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चीना, तहसील इन्दरगढ़ में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति जौनिया, तहसील भाण्ड़ेर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तालगांव शमिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...