रविवार, 6 दिसंबर 2020

शिक्षा विभाग में राशि लेकर जाली नियुक्ति पत्र देने की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

 दतिया जिले में शिक्षित बेरोजगारों से राशि लेकर शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं चौकीदार के पद पर नियुक्ति पत्र देने की शिकायत पर पुलिस ने छतरपुर के एक व्यक्ति पर एफआईआर की कार्यवाही की गई है।

    जिले के शिक्षित बेरोजगारों से राशि लेकर शिक्षा विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं चौकीदार के पद पर जैम पोर्टल के माध्यम से छतरपुर के राहुल राय पुत्र धर्मेन्द्र सिंह द्वारा राशि लेकर नियुक्ति पत्र दिए गए थे। जबकि इन्हें नियुक्ति पत्र देने का कोई अधिकार नहीं होने के कारण एफआईआर दर्ज की गई है।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उन आवेदकों से अपील की है जिन्हें धोखा-धड़ी कर राहुल राय द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए गए है वे अपनी शिकायत आवेदन देकर जिला कलेक्टर दतिया को कर सकते है। जिससे संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...