रविवार, 13 दिसंबर 2020

हमारी लापरवाही के कारण पनप रहा लार्वा : डॉ. हेमन्त गौतम

 मच्छरों के बढ़ने में आम जनता के सहयोग से ही रोक लगाई जा सकती है। जिनके घरों में तथा जिनके घरों के आस-पास की नालियों के रूके पानी में मलेरिया और डेंगू के मच्छर का लार्वा पनप रहा है। वे सब भी इन बीमारियों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। स्वास्थ्य विभाग एवं मलेरिया विभाग द्वारा तमाम प्रयासों एवं जागरूकता के बाद भी जनमानस में मच्छर के लार्वा को जांच कर नष्ट करने की प्रवृत्ति नहीं बनती है। तब तक मच्छर पर नियंत्रण कर पाना बहुत कठिन है। मलेरिया विभाग सीमित स्टाफ एवं संसाधनों में सीमित प्रयास करता है। यदि जनता का समग्र प्रयास जुड़ जाये तो कीटजनित रोगों पर नियंत्रण कर पाना आसान ही नहीं बल्कि पूर्ण संभव होगा। उक्त जानकारी डॉ. हेमन्त गौतम जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा मच्छर लार्वा सर्वे एवं उसके विनिष्टीकरण करने वाली टीम के कार्य रिपोर्ट की जारी करते कही।
    डॉ. गौतम द्वारा बताया गया कि सर्वे टीम द्वारा 10.12.2020 को बुंदेला कॉलोनी में कैलाश श्रीवास्तव के घर के सामने, अशोक शिवहरे के घर के सामने, आर.के. उदैनिया के घर के सामने भारी मात्रा में मलेरिया के एनाफिलीज मच्छर का लार्वा पाया गया। दिनांक 11.12.2020 को दीनदयाल साहू के घर के बाहर रखी टंकी में, पवन मेडीकल के बगल में रखी टंकी में एवं आज दिनांक 12.12.2020 को पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में भोला सिंह तोमर के मकान के पास, सुंदरानी पैट्रोल पम्प के पीछे गणेश घाट राजीव नगर में, भदौरिया की खिड़की इत्यादि स्थानों पर सर्वे टीम द्वारा लार्वा सर्वे एवं विनिष्टीकरण किया गया तथा रूके हुए पानी में टैमोफॉस कीटनाशक का छिड़काव किया गया ताकि रूके पानी में यदि मच्छर अण्डे दें तो अण्डे और अण्डों से निकलने वाला लार्वा नष्ट हो जाए। टीम द्वारा माह फरवरी तक निरंतर कार्य किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...