शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

आयुष्मान निरामयम योजना के तहत् गोल्डन कार्ड हेतु इन स्थानों पर लगेंगे शिविर आज

 आयुष्मान निरामयम योजना के तहत् हितग्राहियों के गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु जिले में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 दिसम्बर को जनपद पंचायत सेवढ़ा में ग्राम पंचायत कंजौली, सेंगुवां, चकबैना, कुलैथ, जोनियां, बरगुवां, बिलासपुर, पचोखरा, खैरोनाघाट, कुदारी, पिपरौआ, दोहर, लहराकलां, देलुआ, भड़ोल, लांच, खड़ौआ, तिगरू, रमगढ़ा, दभैरा, मोहनाजाट, ररूआजीवन और पड़री के नाम शामिल है।

   जनपद पंचायत दतिया की जिन ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे उनमें सेमई, बिलौनी, गोविन्दपुर, हतलई, जिगना, खदरावनी, नौनेर, पलोथर, राजपुर, रामसागर, रिछारी, सलैयापमार, सनोरा, बडगोड, भदूमरा, बुहारा, ऐरई, घूघसी, हिड़ौरा, जौन्हार, कुरथरा, रावबुजुर्ग और सतारी के नाम शामिल है।
   जनपद पंचायत भाण्ड़ेर की जिन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे उनमें टौरी, बिल्हेटी, मैथानापहूंज, सदका, धनोटी, बड़ेरासोपान, वीसलपुरा, बरचौली, चन्द्रोल, तिगराकलॉ, लहारहवेली, माद्यौपुरा, अजीतपुरा, बेरछ, कुतौली एवं सोफ्ता के नाम शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...