शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

कीट व्याधि (डायग्नोस्टिक टीम) निगरानी टीम का गठन

 उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया ने बताया कि कीट व्याधि, खरपतवार, कृषकों की अन्य कृषि तकनीकी समस्याओं के निराकरण/नियंत्रण के लिए कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन हेतु जिले में कीटव्याधि निगरानी दल (डाग्नोस्टिक टीम) का गठन किया गया है। दल प्रति सप्ताह जिले समस्या प्रभावि क्षेत्रों का निरीक्षण कर कृषकों को सामूहिक सलाह देगा तथा प्रतिवेदन उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास को प्रस्तुत करेंगे। कृषक अपनी समस्या दूरभाष क्रमांक 07522-234582 पर कार्यालयीन समय में दर्ज करा सकते है।

   कीट व्याधि निगरानी दल में जिन्हे सदस्या रखा गया है उनमें सहायक संचालक कृषि श्री आरएल सखवार मो.नं. 9977672614, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केव्हीके दतिया डॉ. एके सिंह मो.नं. 9412062293, वरिष्ठ वैज्ञानिक केव्हीके दतिया डॉ. राजीव चौहान मो.नं. 9424716992 के नाम शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...