शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

महिला एवं बाल विकास विभाग दतिया द्वारा ली गई नशा मुक्त दतिया की शपथ एवं संकल्प

 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिल्ली एवं सामाजिक न्याय विभाग भोपाल द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया अभियान 15 अगस्त से प्रारंभ होकर चल रहा है। जिले में  कलेक्टर श्री संजय कुामर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास अधिकारारी श्री अरविन्द उपाध्याय की अध्यक्षता में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायकाओं के साथ नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया की शपथ कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए विनोद मिश्रा प्रमुख कलाकार सामाजिक न्याय द्वारा दिलाई गई।
   शपथ समारोह में नरेन्द्र दुबे समग्र संयोजक सामाजिक न्याय एवं विजय पण्डोरिया सीडीपीओ, प्रीती ठाकुर पर्यवेक्ष्क, शिखा चौहान, संकुतला, दीप्ती, कुशमा, बब्ली, शीला, निर्मला आदि उपस्थित रही।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...