दतिया जिले के इन्दरगढ़ में शीतला माता मंदिर के पास और ग्वालियर रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास खाद्य विभाग एवं पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चैकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक ट्रक में 200 क्विंटल धान जबकि इटावा से एक ट्रक में धान लेकर आ रहे वाहन को पकड़कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा घोषित समर्थन मूलय पर धान खरीदी का कार्य जिले में जारी है। जिले के बाहर के किसानों से धान की खरीदी न हो इसके लिए कलेक्टर श्री संजय कुमार ने निर्देशानुसार जिले की सीमाओं पर वैरियर लगाए गए है। जहां गठित टीमों द्वारा वाहनों के सघन जांच की कार्यवाही की जा रही है।तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री सुनील भदौरिया ने बताया कि शीतला माता मंदिर इन्दरगढ़ के पास यूपी 75 एम 3699 ट्रक को पुलिस द्वारा जांच के दौरान रोके जाने पर ट्रक में 200 क्विंटल धान भरा पाया गया। जिसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। पुलिस थाना इन्दरगढ़ द्वारा ट्रक चालक वीर सिंह एवं साथ में उपस्थित पवन कुमार एवं आशीष कुमार ने पुलिस को जानकारी दी कि यह धान उनकी है और ट्रक में धान भरकर डबरा मंडी विक्रय हेतु ले जा रहे थे। श्री भदौरिया ने बताया कि इटावा उत्तरप्रदेश से धान से भरा एक अन्य ट्रक क्रमांक यूपी 75 एटी 1116 से ग्वालियर रोड़ पर पेट्रोल पंप के पास जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें