रविवार, 6 दिसंबर 2020

ग्रीन दतिया एवं क्लीन दतिया हेतु आओ सवारे दतिया ग्रुप में समाज सेवियों को जोड़े

ग्रीन दतिया क्लीन दतिया बनाए जाने हेतु आओ सवारे दतिया नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा जिसमें समाज के विभिन्न वर्गो के समाजसेवी लोगों को जोड़कर उनकी सेवायें ली जायेगी।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्ताश्य के विचार शुक्रवार को राजगढ चौराहे के समीप़ स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नजदीक रिक्त भूमि पर आकर्षक पार्क विकसित किए जाने हेतु स्थल भ्रमण के दौरान व्यक्त किए। कलेक्टर श्री कुमार ने पार्क विकसित किए जाने हेतु स्थल भ्रमण करते हुए कहा कि हमें नगर में लगभग ऐसे 100 स्थान चिन्हित करने है जिन्हें आकर्षक ढंग से विकसित किया जा सके। इन स्थानों के दोनो ओर विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं शोभाकार पौधे रोपित कर आकर्षक बनाया जा सके। जिससे लोग इन स्थलों का उपयोग पर्यटन स्थल के रूप में कर सके। इसमें मुख्य रूप से पुराने महल के पास लाला का ताल भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को हमें ग्रीन दतिया एवं क्लीन दतिया के लिए भी प्रेरित करना है। ग्रीन एवं क्लीन दतिया के सपने को साकार करने हेतु समाज के विभिन्न वर्गो के ऐसे समाजसेवी लोग जो रूचि रखते है उनका व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जोड़ने की जबावदारी समाजसेवी डॉ. राजू त्योगी को दी।
    कलेक्टर ने कहा कि दतिया की पहचान सम्पूर्ण देश सहित विश्व में भी मॉ पीताम्बा पीठ के रूप में है अतः आप सभी के सहयोग से नगर को ऐसा विकसित करना है कि श्रृद्धालुओं को बेहतर सुविधायें मिलने के साथ बाहर से आने वाले लोग एक अच्छा संदेश लेकर जाए। इस मौके पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे, समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी सहित संबधित अधिकारी साथ थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...