शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

कलेक्टर ने नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में फल एवं छायादार विभिन्न पौधों का रोपण किया

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने नवीन संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में आज गुरूवार को विभिन्न फल एवं छायादार पौधों का अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन पौधों के रख-रखाव की जिम्मेदारी आप सभी की होगी। यह पौधे आगे चलकर आने वाली पीढ़ी को फल एवं छायादार बनकर लाभ देंगे। उन्होंने कहा यह पौधों छायादार वृक्ष बनकर आगे भविष्य में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में आने वाले लोगों को छाया देंगे और इनसे वातावरण भी शुद्ध रहेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...