शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

जिला चिकित्सालय, ईदगाह, चूनगर फाटक, उनाव रोड़ क्षेत्रों में किया लार्वा सर्वे

 जिला चिकित्सालय में लार्वा सर्वे करने पहुंची मलेरिया टीम को ट्रामा सेंटर के अलावा डॉ. पी.के. शर्मा निवास के पीछे निकले नाले में भारी मात्रा में लार्वा मिला। जिसे टीम ने कीटनाशक दवा का छिड़काव कर नष्ट किया। इसी तरह टीम ने ईदगाह, चूनगर फाटक पर भी लार्वा सर्वे सहित लोगों को कीटजनित रोगों के प्रति जागरूक किया। टीम के सदस्यों ने क्षेत्रों में मच्छररोधी पम्पलेट भी वितरित किये। सर्वे टीम में रमेशचन्द्र, धनीराम, दीपक, नरेन्द्र, ओमप्रकाश, राजकुमार, अरूण, मेहराज रजा आदि शामिल थे।

    इसी तरह सर्वे टीम ने उनाव क्षेत्र के बालाजी नगर, गंजी के हनुमान जी सहित अन्य क्षेत्रों में सर्वे किया। टीम को यहां जिसलय तिवारी के मकान के सामने नाली में भारी मात्रा में लार्वा मिला। गंजी हनुमान मंदिर के पास से निकली नाली में भी मच्छर का लार्वा पनप रहा था। जिसे टीम ने दवा डालकर नष्ट किया।
    सर्वे टीम ने लोगों के घरों में और बाहर जानवरों के लिए रखें गये बर्तनों को भी देखा। इनमें से जिन बर्तनों में लार्वा मिला, उन्हें खाली कराकर टीम ने नष्ट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...