कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा आदेश जारी कर दतिया जिले में विशिष्ट अतिथियों के स्वागत सत्कार एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय-समय पर डयूटी लगाई गई है।
कलेक्टर द्वारा जिन अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है उनमें सोमवार को नायव तहसीलदार श्री मयंक तिवारी, आवकारी उपनिरीक्षक श्री तुकाराम वर्मा, राजस्व श्री अनुरूद्व श्रीवास्तव, मंगलवार को नायव तहसीलदार श्री राधावल्लभ धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी पीआईयू, राजस्व निरीक्षक श्री अशोक श्रीवास्तव, पटवारी दतिया गिर्द प्रत्येक माह के 1 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक, बुधवार को नायव तहसीलदार सुश्री शालिनी भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी दतिया, राजस्व निरीक्षक श्री संजय भट्ट, गुरूवार को नायव तहसीलदार सुश्री मोहिनी साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अनिल कुमार दुवे, श्री राजस्व निरीक्षक श्री हरीमोहन श्रीवास्तव पटवारी रामनगर प्रत्येक माह की 11 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 20 तक, शुक्रवार नायव तहसीलदार श्री सुनील वर्मा, जिला खंड स्तोत्र समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र दतिया, राजस्व निरीक्षक श्री धुब्र सिंह बुंदेला, शनिवार को प्रभारी तहसीलदार श्री नीतेश भार्गव, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश जाटव, राजस्व निरीक्षक श्री रामलखन श्रीवास्तव, रविवार को नायव तहसीलदार श्री मयंक तिवारी, एसडीओ पीडब्लूडी दतिया श्री जोगेन्द्र सिंह यादव, राजस्व निरीक्षक श्री शिवनारायण श्रीवास्तव पटवारी डगरई 21 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2020 तक डयूटी लगाई गई है।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदार एवं सहयोगी अधिकारियों तथा राजस्व निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अतिथियों की संपूर्ण व्यवस्था समय रहकर चाक चौबंद करें एवं लगाए गए अधिकारियों एवं सहयेागी अधिकारी अवकाश की अवधि में वे स्वयं संपूर्ण व्यवस्थाएं देखेंगे। साथ ही अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारी उन्हें आवंटित कार्य एवं दिन पूर्व जिला सत्कार शाखा से अनिवार्य रूप से संपर्क कर अतिथि आगमन की जानकारी भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि श्री मनोज श्रीवास्तव राजस्व निरीक्षक दतिया गिर्द प्रतिदिन आने वाले अतिथिगणों की सूचना जिला सत्कार शाखा से प्राप्त कर मंदिर कमेटी से संपर्क कर मां पीताम्बरा के दर्शन कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें