शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

वन स्टॉप सेन्टर में पीडित महिलाओं को एक ही छत के नीचे मेडिकल, विधिक, पुलिस इत्यादि सहायता मिलेगी ’’ - सचिव एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार खटीक

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष  श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में आज गुरूवार को हिंसा से पीडित महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जिला चिकित्सालय दतिया में स्थापित वन स्टॉप सेंन्टर का निरीक्षण सचिव एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दतिया श्री दिनेश कुमार खटीक द्वारा किया गया।
   अपर जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार खटीक द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेन्टर एक ऐसी व्यवस्था है जहॉ हिंसा से पीडित कोई भी महिला सभी तरह का सपोर्ट एक ही छत के नीचे एक साथ पा सके। अस्पताल परिसर में इन सेंटर्स को स्थापित करने का उद्देश्‍य यही है कि पीडित महिला को तत्काल मेडिकल सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता एवं अस्थाई रूप से रहने का स्थान, केस रजिस्टर करने के लिये सहयोग, काउसलिंग एक ही जगह पर उपलब्ध हो। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया श्री सुनील त्यागी, सिविल सर्जन डॉ. एस.एन शाक्य, प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर दतिया श्रीमती सलमा कुरैशी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीर सिंह कुशवाह उपस्थित रहे।   
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...