बुधवार, 9 दिसंबर 2020

सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं अभियानों का क्रियान्वयन अधिकारी तत्परता के साथ करें

कलेक्टर श्री संजय कुमार ने राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं अभियानों की जिले में समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं अभियानों का क्रियान्वयन सरकार की मंशा के अनुरूप तत्परता के साथ करे। उन्होंने जिले में माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेत माफिया, भू-माफिया, शिक्षा एवं खाद्य पदार्थो में मिलावट करने वालों तथा ऐसी चिटफंड कंपनियां जो जनता का पैसा लेकर भाग गई है उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध भी सख्ती के साथ कार्यवाही करें।
    कलेक्टर श्री संजय कुमार ने उक्त आश्य के निर्देश सोमवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में देर शाम तक चली राजस्व अधिकारियों  की बैठक में दिए।
    बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दतिया श्री अशोक सिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भाण्ड़ेर श्री अरविन्द सिंह माहौर सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने शासन द्वारा संचालित माफिया अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन ने राजस्व अधिकारियों को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समान अनेकों शक्तियां दी है। इन शक्तियों का उपयोग कर असमाजिक तत्वों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत माफियाओं के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही करें। जिससे आम जनता में सरकार में एवं प्रशासन के प्रति और विश्वास बढ़ेगा जिससे लोग आगे आकर अपनी समस्यायें  रख सकेंगे।
    उन्होंने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि एक शासकीय सेवक होने के नाते हमारे कार्यालयों में आने वाली आम जनता की समस्या को पूर्ण गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुने एवं निराकरण करने की कार्यवाही करें जिससे शासकीय सेवकों के प्रति और अधिक विश्वास भी बढ़ेगा।

निदान केन्द्र शुरू होगा

    कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु न्यू कलेक्ट्रेट में एक निदान केन्द्र भी शुरू किया जावेगा। जिस पर एक अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनेगा एवं निराकरण की भी कार्यवाही कराई जायेगी। बाहर से आने वाले गरीब आवेदकों को पूरे सम्मान के साथ निःशुल्क भोजन भी कराया जायेगा। जिससे उन्हें एहसास हो सके कि सरकार हमारी भलाई और समस्याओं के निराकरण के लिए है।
    कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह भी अपने स्तर पर लोक परिसम्पतियों, रेत एवं भू-माफियाओं, मिलावटखोरो के विरूद्ध की गई कार्यवाही की निरंतर समीक्षा करें। पटवारी भी प्रति सोमवार एवं गुरूवार को अपने निर्धारित मुख्यालय पर उपस्थित होकर कार्य करें। इसकी जानकारी ग्रामीणों को विभिन्न माध्यमों से दें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...