बुधवार, 9 दिसंबर 2020

आईटी प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी पूनम मांढरे एवं सहायक नोडल नरेन्द्र अवस्थी अधिकारी नियुक्त

  त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन में आईईएमएस की गतिविधियों के संचालन/ पर्यवेक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री संजय कुमार ने आदेश जारी जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) श्रीमती पूनम मांड्रे को आईटी प्रबंधन हेतु नोडल अधिकारी और प्रबंधक ई-गर्वेनेंस सोसायटी श्री नरेन्द्र अवस्थी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...