सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के आदेश के क्रम में मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2021 की प्रक्रिया प्रस्तावित है, एवं आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार नगर पालिकाओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2021 र्की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण 2021 कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) द्वारा नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के अंतर्गत नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अपीलीय प्राधिकारी नियुक्त किए है।नगर पालिका परिषद दतिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, प्रभारी तहसीलदार दतिया श्री नीतेश भार्गव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपर कलेक्टर दतिया अपीलीय अधिकारी रहेंगे। नगर परिषद बड़ौनी तहसीलदार बड़ौनी श्री सुनील शाक्य रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग दतिया अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद सेवढ़ा के लिए तहसीलदार सेवढ़ा श्री साहिर खांन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्रीमती कल्पना कुशवाहा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद इन्दरगढ़ के लिए तहसीलदार इन्दरगढ़ श्री सुनील कुमार भदौरिया रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार श्री दीपक यादव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग सेवढ़ा अपीलीय अधिकारी, नगर परिषद भाण्ड़ेर के लिए तहसीलदार श्री सूर्यकांत त्रिपाठी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नायब तहसीलदार भाण्ड़ेर श्री अजय परसेडिया सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग भाण्ड़ेर अपीलीय अधिकारी रहेंगे।
मतदाता सूची में दो स्थानों पर मतदाताओं के नाम दर्ज होने के संबंध में आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुक्रम में दोहरे मतदाताओं के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया अनुसार ऐसे नामों के विलोपन की कार्यवाही अधिकारी द्वारा की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें