शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

दतिया जिला स्तरीय एवं खण्ड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन

 संचालनालय पशुपालन विभाग द्वारा प्रदेश में एवियन इन्फलूएंजा रोग बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के परिपेक्ष्य में रोकथाम नियंत्रण, सर्तकता व सावधानी बरतने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। उपसंचालक पशुपालन विभाग दतिया डॉ. जी दास द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन में जिला स्तरीय एवं खड़ स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया है।

    जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम में उपसंचालक डॉ. जी दास मो. नं. 9425572337 नोडल अधिकारी, प्रभारी सिविल सर्जन पॉलीक्लीनिक दतिया डॉ. राजीव गुप्ता मो.नं. 8827635266 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. एएस परिहार, डॉ. डीके पाण्ड़ेय, श्री देवेन्द्र कुशवाहा को दल में सदस्य के रूप में रखा गया है।
    विकासखण्ड़ दतिया के लिए प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकास खण्ड दतिया डॉ. भूपेन्द्र कुमार मो.नं. 9826747944 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. उद्गंवा डॉ. गजेन्द्र धाकड़ मो.नं. 9074179270, प्रभारी पशु चिकि. बसई डॉ. रितेश राजपूत मो.नं. 7247284747 सहायक नोडल अधिकारी, श्री विष्णु त्रिपाठी, श्री नरेश मांझी, श्री सतीश बाल्मीक सदस्य, विकासखण्ड़ सेवढ़ के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी विकासखण्ड़ सेवढ़ा डॉ. व्हीके सोनी मो.नं. 9893866299 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकित्सालय सेवढ़ा डॉ. रमा गर्ग मो.नं. 8279647054, प्रभारी पशु चिकि. इनदरगढ़ डॉ. विजय शर्मा मो.नं. 9165855198 सहायक नोडल अधिकारी, श्री एसएस तिवारी, श्री एमआर खान, श्री मनोज यादव सदस्य, विकासखण्ड़ भाण्ड़ेर के लिए पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी पशु चिकित्सालय भाण्ड़ेर डॉ. शिवा गुप्ता मो.नं. 8950809834 नोडल अधिकारी, प्रभारी पशु चिकि. विछोंदना डॉ. गजेन्द्र सिंह मो.नं. 9827017222, प्रभारी पशु चिकि. सालौन-बी डॉ. डीएस खरे मो.नं. 877007506 सहायक नोडल अधिकारी और डॉ. संजय कुमार, श्री पीएस राजपूत श्री गिरजेश कुमार सदस्य रहेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...