शनिवार, 23 जनवरी 2021

अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ आदतन अपराधी को किया जिला बदर

 जिला मजिस्ट्रेट श्री संजय कुमार ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5 के तहत् प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना भाण्ड़ेर हजारी मोहल्ला भाण्ड़ेर निवासी अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने एवं पुलिस थानों में विभिन्न धाराओं में अपराध प्रकरण पंजीबद्ध होने पर 6 माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर की गई है।

    जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में अज्जू उर्फ अजहर पुत्र सगीर खॉ को निर्देश दिए है कि 6 माह की काल अवधि के लिए जिला दतिया एवं उससे लगे अन्य जिले शिवपुरी, ग्वालियर, भिण्ड़ जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चला जाए। निष्काशन अवधि में यह अपने निवास की जानकारी डाक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय एवं संबंधित थाने को भेजेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...