शनिवार, 23 जनवरी 2021

सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चला

 

 कलेक्टर श्री संजय कुमार के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में बाल संरक्षण अधिकारी बृजेन्द्र सिंह कौरव के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा चाइल्ड लाईन की संयुक्त टीम द्वारा शहर के पीताम्बरा मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में सघन भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान चलाया गया।  

    बाल संरक्षण कार्यालय में परामर्शदाता श्री राजीव चौबे द्वारा बच्चों की काउंसलिंग कराई गई एवं बच्चों को नियमित स्कूल जाने की समझाईश दी गई। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी श्री धीर सिंह कुशवाहा द्वारा बच्चों को एवं उनके परिजनों को शिक्षा के लाभ एवं उसके जीवन में उपयोग के संबंध में जानकारी दी गई तथा बुरी आदतों से दूर रहने की समझाईश दी गई।
    जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकाश श्रीवास्तव, मनीष शर्मा, विशेष पुलिस इकाई से जण्डेल तोमर, हरेन्द्र शर्मा, अनीता शर्मा, संगीता यादव, अरविन्द रावत चाईल्ड लाईन से सोमेश कुमार वासुदेव प्रजापति तथा किरण अहिरवार शामिल हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सरकारी धन के गबन के मुलजिमों को बचाने में 20 साल तक लगी रही मुरैना पुलिस, हाई कोर्ट ने कराई थी एफ आई आर , केस डायरी कोर्ट से चुराकर गायब की , सबूत फाड़ फाड़ कर फेंके , कानूनऔर कोर्ट की ऑंखों में झोंकी धूल

     मुख्यमंत्री ने लिया एक्शन  मुरैना 15 सितंबर ( ग्वालियर टाइम्स ) लगातार 20 साल तक कोर्ट और कानून की ऑंखों में धूल झोंक कर भारी भरकम रिश्...